चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. भगवंत मान की 48 उम्र ये दूसरी शादी है. शादी के कार्यक्रम को बेहद निजी रखा गया है. इसमें खास दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी मान को आशीर्वाद देने उनकी शादी में पहुंचेंगे हैं. बता दें कि सीएम मान की मां पहले ही शादी की तैयारियों के लिए पहली चंडीगढ़ में सीएम आवास पर पहुंच चुकी हैं. वह संगरूर में अपने गांव सतौज में रहती हैं.
बता दें कि सीएम मान से शादी करने वाली गुरप्रीत कौर हरियाणा की रहने वाली हैं. लेकिन फिलहाल पंजाब के राजपुरा में रहती हैं. दुल्हनिया की उम्र 32 साल की है. गुरप्रीत अपने परिवार में तीसरे नंबर की लड़की हैं, उनकी दो बड़ी बहन और हैं. गुरप्रीत की दोनों बड़ी बहन विदेश में रहती हैं. वहीं उनके पिता खेती-बाड़ी का काम देखते हैं. उन्होंने महर्षि मार्कंडेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से MBBS की पढ़ाई की है.
जानकारी के मुताबिक, गुरप्रीत कौर पहले से भगवंत मान के परिवार के संपर्क में थीं. वह कई बार मान की फैमिली से मिली हैं. मान के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी वह आई थीं. कौर के पिता का नाम इंदरजीत सिंह और मां का नाम राज कौर है.
दरअसल, भगवंत मान से गुरप्रीत कौर साल 2019 में मिली थीं. उस समय मान सांसद थे. वहीं भगवंत मान के परिवार से वह करीब डेढ़ साल पहले मिलीं. मान की मां और बहन ने ही गुरप्रीत को पसंद किया था. जानकारी के मुताबिक, गुरप्रीत कौर भी राजनीति में आने की इच्छुक हैं. लेकिन गुरप्रीत का परिवार चाहता था कि पहले उनकी शादी हो जाए. अब आज मान से शादी के साथ ही कौर के राजनीति दरवाजे भी खुल सकते हैं. बता दें कि गुरप्रीत कौर को मान के साहसी निर्णय लेने का तरीका पसंद आता है. इसके आलावा गुरप्रीत को मान की स्टैंड-अप कॉमेडी भी बहुत पसंद है.
पंजाब के CM भगवंत मान का 2016 में पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर से तलाक हो गया था, इंदरप्रीत के साथ मान के दो बच्चे भी हैं. बच्चे अपनी माँ के साथ अमेरिका में रहते हैं. मान ने अब तलाक के 7 सालो बाद अपनी माँ और बहन के कहने पर ज़िन्दगी को नए सिरे से शुरू करने का फैसला लिया है. दोनों बच्चे अपने पिता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे.
बताया जा रहा है कि CM मान की मां चाहती हैं कि वे अपना घर बसाएं, इसलिए उनकी मां और बहन ने खुद मान के लिए लड़की पसंद की है. भगवंत मान डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ चंडीगढ़ के घर मे ही प्राइवेट समारोह में शादी करेंगे, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…