Inkhabar logo
Google News
Punjab Election 2022: वोटिंग से पहले कांग्रेस-अकाली दल के कार्यकर्ताओं की उठा-पटक, कई चोटिल

Punjab Election 2022: वोटिंग से पहले कांग्रेस-अकाली दल के कार्यकर्ताओं की उठा-पटक, कई चोटिल

Punjab Election 2022

पंजाब.  Punjab Election 2022 पंजाब में आज 117 विधानसभा सीटों के लिए वोट डालें जा रहे है. सुबह 11 बजे तक प्रदेश में 18 फीसदी मतदान हो चुका है. तमाम बड़े नेता, मंत्री पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने के लिए पहुंच रहे है. पंजाब में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, सालों एक साथ रही पार्टियां और नेता आज अलग-अलग हो चुके है. ऐसे में आज 2 करोड़ से ज़्यादा मतदाता अपने उम्मीदवार को चुनने के लिए घरों से बाहर निकल रहे है. लेकिन इस बीच खबर सामने आ रही है कि प्रदेश में मतदान से पहले अकाली दल के कार्यकर्ताओ और कोंग्रेस के समर्थको के बीच जमकर लात-घुसे चले है. कई लोग इस मारपीट में गंभीर रूप से चोटिल भी हुए है.

जानाकरी के मुताबिक बीती रात कांग्रेस के कुछ लोग दोदा गांव में डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहे थे. इसी दौरान अकाली दल के कैंडिडेट का भाई कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा. आरोप है कि अकाली दल के कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को जमकर पीटा, कुछ लोगों पर तो लाठी-डंडे भी भांज दिए. कांग्रेस ने इस मामलें में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है और मामलें की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Tags

'political struggle''सियासी संघर्ष'Akali dalattackCasecongresselection NewsKotbhai Police Stationpunjab electionPunjab ViolenceWeaponsअकाली दलकांग्रेसकोटभाई पुलिस स्टेशनचुनाव खबरपंजाब चुनावपंजाब हिंसामुकदमाहथियारहमला
विज्ञापन