Advertisement

Punjab Assembly Elections: चुनाव से पहले पंजाब को दहलाने की कोशिश नाकाम, ड्रोन के जरिए भेजे गए 2 टिफिन बम, BSF ने किए जब्त

Unidentified Drone near border area पंजाब. Unidentified Drone near border area पंजाब विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. लेकिन इस सब के बीच पंजाब को बम से दहलाने की साजिश रची जा रही थी, जिसे BSF ने समय रहते नाकाम कर दिया है. बुधवार को बीएसएफ ने यह दावा किया […]

Advertisement
Punjab Assembly Elections: चुनाव से पहले पंजाब को दहलाने की कोशिश नाकाम, ड्रोन के जरिए भेजे गए 2 टिफिन बम, BSF ने किए जब्त
  • February 9, 2022 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Unidentified Drone near border area

पंजाब. Unidentified Drone near border area पंजाब विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. लेकिन इस सब के बीच पंजाब को बम से दहलाने की साजिश रची जा रही थी, जिसे BSF ने समय रहते नाकाम कर दिया है. बुधवार को बीएसएफ ने यह दावा किया कि पाकिस्तान कि ओर से एक ड्रोन के जरिए पंजाब में नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी को अंजाम दिया जाने वाले था. लेकिन समय रहते सुरक्षाबलों की मुस्तैदी की वजह से इसे सेना ने नाकाम किया है. BSF के अधिकारियो ने बताया कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान टिफन बम पंजाब में भेज रहा था, लेकिन जवानो ने देर रात ड्रोन पर फायरिंग शुरू की, जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गया. सर्च अभियान के दौरान 2 अलग-अलग जगह सेना को टिफन बम प्राप्त हुए हैं,

पैकेट में मिली पिस्तौल: BSF

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरदासपुर सेक्टर के पंजग्रेन इलाके में मंगलवार देर रात करीब एक बजे ‘‘पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र की तरफ उड़कर आ रही एक संदिग्ध वस्तु की आवाज’’ सुनी गई, जिसके बाद सैनिकों ने ड्रोन पर गोलीबारी की. उन्हीने बताया कि सेना को शक था कि जरिए पंजाब में किसी चीज को गिराया गया है, जिसके बाद सेना ने ग्राम घग्गर और सिंघोके के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जहां 2 अलग अलग पैकेट मिले, जिसमें से एक पैकेट में पिस्तौल बरामद हुई है. सेना ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि क्या ड्रोन वापस गया या यही मौजूद है. साथ ही जो खेंप सेना को मिली है वो एक तारबन्द खेत से 2 किलोमीटर दूरी पर मौजूद थी.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

Advertisement