Punjab Assembly Election पंजाब . Punjab Assembly Election पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब लोक कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी हैं. पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में दो माझा से, तीन दोआबा से और 17 मालवा क्षेत्र से हैं. ख़बरों के मुताबिक पार्टी जल्द बाकि […]
पंजाब . Punjab Assembly Election पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब लोक कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी हैं. पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में दो माझा से, तीन दोआबा से और 17 मालवा क्षेत्र से हैं. ख़बरों के मुताबिक पार्टी जल्द बाकि बची सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. आज जारी की गई लिस्ट में आठ जाट सिख, चार एससी समुदाय, तीन ओबीसी समुदाय , जबकि पांच हिंदू चेहरे हैं.
बता दें लोक कांग्रेस पार्टी इस बार विधानसभा का चुनाव भाजपा और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव मैदान में हैं. कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने पिछले साल नवंबर माह में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था और अपने नए दल की घोषणा की थी. उन्होंने आज लिस्ट जारी करने के बाद कहा कि वो नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव जीतने नही देंगे.
#UPDATE | Punjab polls: List of 22 candidates- former Punjab CM Amarinder Singh to contest from Patiala, under his newly formed party Punjab Lok Congress pic.twitter.com/VyahBv8Zis
— ANI (@ANI) January 23, 2022