नई दिल्ली। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से ‘दिल्ली चलो’ मार्च के लिए किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर अब निकलने लगे हैं। वहीं, किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने शाहदरा बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। यहां बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और पुलिस फोर्स भी बढ़ा दी गई है। दिल्ली के सभी बॉर्डर पर पुलिस तैनात है। इससे पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सरकार पर आरोप लगाया है।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमने मुद्दे को सुलझाने तथा केंद्र सरकार के साथ टकराव से बचने के लिए सोमवार को बैठक के दौरान अपनी पूरी कोशिश की। हमने पांच घंटे तक बैठक में भाग लिया। वो पुलिस भेज रहे हैं और हर जगह पानी की बौछारें कर रहे हैं। सरवन सिंह ने कहा कि वे हरियाणा में किसानों पर अत्याचार कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि पंजाब और हरियाणा को अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में बदल दिया गया है।
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए न केवल दिल्ली के बॉर्डर सील किए गए हैं। दिल्ली के तमाम छोटे रेलवे स्टेशन और बड़े रेलवे स्टेशनों पर भी दिल्ली पुलिस की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस ने तमाम रेलवे स्टेशनों पर बैरिकेट लगाकर यात्रियों से आने की वजह पूछ रही है। दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर भी भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता…
कांग्रेस का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ संसद के मकर…
अंडर-19 महिला एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी…
हिना खान को अक्सर रमजान के महीने या फिर अन्य दिनों में अल्लाह की इबादत…
पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में 'बिहारी' शब्द को लेकर हंगामा हुआ। विधायक सैयद एजाज उल…
सर्दियों में रोजाना 5 प्रकार के ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई…