पंजाब: रूपनगर में कोयला मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे, 8 ट्रेनें रद्द

पंजाब:

चंडीगढ़। पंजाब के रूपनगर में रेलने ट्रैक पर अवारा मवेशी के आने की वजह से कोयला मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए. रविवार देर रात हुई इस दुर्घटना के बाद रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया है।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, ट्रेन रोपड़ थर्मल प्लांट से आ रही थी. इसी दौरान अचानक मवेशियों का झुंड ट्रेन की पटरी पर आ गया. जिसके बाद ट्रेन चालक के अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हो गया।

8 ट्रेन रद्द

इस हादसे के बाद रूट पर रेल यातायात प्रभावित हो गया है. बताया जा रहा है कि आज शाम तक रेल यातायात फिर से बहाल कर दिया जाएगा. अभी फिलहाल 8 ट्रेनों के रद्द कर दिया गया है. ट्रेन ट्रैक को साफ करने का काम जारी है।

कुछ दिनों पहले भी हुई थी ऐसी घटना

बता दें कि इस महीनें की शुरूआत में भी ऐसी एक दुर्घटना हुई थी. जिसमें गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का एक डिब्बा ट्रैक से उतर गया था. इस हादसें की वजह से कई घंटों तक रेल यातायात प्रभावित रहा था और पठानकोट-अमृतसर रेल मार्ग की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

Goods TrainGoods Train Derailed in PubjabRailway NewsTrain derailedTrains cancelled due to train Derailed
विज्ञापन