पूणे पुलिस ने रॉन्ग साइड ड्राइव कर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए इलाज निकाल लिया है. शहर के अमोरा पार्क टाउन में सड़कों पर टायर किलर्स फिट कर दिए हैं. जिससे रॉन्ग साइड ड्राइव करने वालों की गाड़ी का टायर खुद ही पंक्चर हो जाएगा.
नई दिल्ली. सड़क पर अधिकतर दुर्घटनाएं नियमों का पालन न करने के कारण होती हैं. हर रोज ट्रैफिक नियम टूटने के कारण जाने कितनी ही दुर्घटनाएं होती हैं. ऐसे में पूणे की ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. पूणे ट्रैफिक पुलिस ने अमोरा पार्क टाउन में सड़कों पर टायर किलर्स फिट कर दिए हैं. स्पीड ब्रेकर की तरह लगाए गए ये टायर किलर्स सड़क नियमों के अनुसार सही रास्ते से आ रहे वाहन पर तो कोई प्रभाव नहीं डालेंगे लेकिन अगर कोई रांग साइड से आने की कोशिश करेगा तो ये टायर किलर्स उसके वाहन के टायर को पंक्चर कर देंगे.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इसको लेकर चेतावनी के बोर्ड भी सड़कों पर लगा दिए गए हैं. हालांकि टायर किलर्स के स्पाइक्स न देख पाने की स्थिति में दुर्घटनाएं न हों इसको लेकर पुलिस खास ध्यान रख रही है. सही दिशा से आ रहे लोगों को लिए ये टायर किलर्स मात्र स्पीडब्रेकर की तरह काम करेंगे. इन्हें देखकर साफ नजर आ रहा है कि ये कितने खतरनाक हो सकते हैं.
बता दें कि इस तरह की व्यवस्था इसलिए की गई है क्योंकि अक्सर देखने को मिलती है कि दुपहिया वाहन को लोग फुटपाथ पर चलाने लगते हैं, गलत दिशा में पार्किंग कर देते हैं, हेलमेट नहीं पहनते या सीट बेल्ट नहीं लगाते. ऐसे में हर ऐसी चीज को रोकने के लिए पुलिस नहीं लगाई जा सकती तो ये इंतजाम एक बेहतर विकल्प है. गौरतलब है कि पूणे टायर किलर्स लगाने वाला भारत का पहला शहर है.
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश बापट का अनोखा बयान, भाजपा में शामिल हो जाओ, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा
इस कार मालिक ने सालभर में 127 बार की ओवर स्पीड ड्राइविंग, बना 1.82 लाख का चालान