ऩई दिल्ली. सरकार द्वारा जारी एज ऑफ लिविंग इंडैक्स के अनुसार महाराष्ट्र के पूणे, नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई को भारत के तीन रहने के लिए सबसे बेहतरीन शहरों में चुना गया है. जबकि इस सूची में कुल 111 देशों में भारत की राजधानी दिल्ली 65वें नंबर पर आती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश का रामपुर इस सूची में सबसे नीचे आता है. इस सर्वे में कोलकाता ने हिस्सा नहीं लिया है. चेन्नई इस सूची में 14वें नंबर पर है. आखिरी के तीन शहरों में नागालैंड का कोहिमा और बिहार की राजधानी पटना शामिल है.
इस सूची में टॉप तीन में शहरों में तिरुपति, चंडीगढ़, थाणे, रायपुर, इंदौर, विजयवाड़ा और भोपाल शामिल हैं. वहीं वाराणसी 33वें, अहमदाबाद 23वें और हैदराबाद 27वें नंबर पर है. ये पहली बार है जब मंत्रालय ने देश के बड़े शहरों को रहने के लिए समाज, आर्थिक और फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर सूचिबद्ध किया है.
मंत्रालय ने कहा कि 100 अंकों के पैमाने पर शहरों का मूल्यांकन किया गया है. संस्थागत और सामाजिक स्तंभों में 25 अंक प्रत्येक, आर्थिक स्तंभ के लिए 5 अंक दिए गए हैं और भौतिक स्तंभ के लिए 45 अंक दिए गए हैं. बता दें कि तमिल नाडू और उत्तर प्रदेश के एक भी शहर को टॉप 10 की सूची में नहीं है. रामपुर के अलावा इस सूची में आखिरी 10 में बिहार शरीफ, भागलपुर, इटानगर, पासीघाट, कावारत्ती, सहारनपुर और सिलवासा हैं.
देश के 174 जिलों में पाइपलाइन के सहारे दौड़ेगी रसोई गैस, सिलेंडर ढोने का टेंशन खत्म!
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…