Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रहने के लिए सबसे बेहतरीन शहर है पुणे, 65वें नंबर पर आई दिल्ली: सरकारी सर्वे

रहने के लिए सबसे बेहतरीन शहर है पुणे, 65वें नंबर पर आई दिल्ली: सरकारी सर्वे

सरकार द्वारा जारी एज ऑफ लिविंग इंडैक्स के अनुसार पुणे को रहने के लिए सबसे अच्छा शहर बताया गया है. इसके अलावा टॉप 10 में नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई शामिल हैं जबकि इस सूची में आखिरी नंबर पर उत्तर प्रदेश का रामपुर आता है.

Advertisement
cities
  • August 13, 2018 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ऩई दिल्ली. सरकार द्वारा जारी एज ऑफ लिविंग इंडैक्स के अनुसार महाराष्ट्र के पूणे, नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई को भारत के तीन रहने के लिए सबसे बेहतरीन शहरों में चुना गया है. जबकि इस सूची में कुल 111 देशों में भारत की राजधानी दिल्ली 65वें नंबर पर आती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश का रामपुर इस सूची में सबसे नीचे आता है. इस सर्वे में कोलकाता ने हिस्सा नहीं लिया है. चेन्नई इस सूची में 14वें नंबर पर है. आखिरी के तीन शहरों में नागालैंड का कोहिमा और बिहार की राजधानी पटना शामिल है.

इस सूची में टॉप तीन में शहरों में तिरुपति, चंडीगढ़, थाणे, रायपुर, इंदौर, विजयवाड़ा और भोपाल शामिल हैं. वहीं वाराणसी 33वें, अहमदाबाद 23वें और हैदराबाद 27वें नंबर पर है. ये पहली बार है जब मंत्रालय ने देश के बड़े शहरों को रहने के लिए समाज, आर्थिक और फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर सूचिबद्ध किया है.

मंत्रालय ने कहा कि 100 अंकों के पैमाने पर शहरों का मूल्यांकन किया गया है. संस्थागत और सामाजिक स्तंभों में 25 अंक प्रत्येक, आर्थिक स्तंभ के लिए 5 अंक दिए गए हैं और भौतिक स्तंभ के लिए 45 अंक दिए गए हैं. बता दें कि तमिल नाडू और उत्तर प्रदेश के एक भी शहर को टॉप 10 की सूची में नहीं है. रामपुर के अलावा इस सूची में आखिरी 10 में बिहार शरीफ, भागलपुर, इटानगर, पासीघाट, कावारत्ती, सहारनपुर और सिलवासा हैं.

CM केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट को AAP ने बताया मोदी सरकार का षडयंत्र, कहा- केंद्र सरकार के कहने पर अंशु प्रकाश ने रची साजिश

देश के 174 जिलों में पाइपलाइन के सहारे दौड़ेगी रसोई गैस, सिलेंडर ढोने का टेंशन खत्म!

Tags

Advertisement