जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 43 जवान शहीद हो गए. पूरे देश में गुस्से और शोक का माहौल है. सीआरपीएफ का काफिला जब गुरुवार को श्रीनगर लौट रहा था, उस वक्त यह हमला हुआ. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी आदिल अहमद डार ने विस्फोटक से भरी कार काफिले में घुसा दी, जिसके बाद धमाके की गूंज 10-15 किलोमीटर तक सुनाई दी. जवानों के चिथड़े सड़क पर बिखरे पड़े थे. हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो किसी को भी विचलित कर सकती हैं.
हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से बात की. शुक्रवार सुबह 9.15 बजे कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक होगी, जिसमें आगे की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी. पुलवामा हमले के मद्देनजर पटना में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की बिहार रैली रद्द कर दी गई है और वह आज सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल राजीव राय भटनागर के साथ श्रीनगर जाएंगे. हमले की जांच एनआईए को सौंपी गई है. 12 सदस्यों की एक टीम, जिसका इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) रैंक का अफसर नेतृत्व करेगा, पुलवामा में घटनास्थल पर जाएगी. साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (NSG) की टीम भी जम्मू-कश्मीर जाएगी.
जम्मू-कश्मीर में राजनाथ सिंह स्थिति का जायजा लेंगे और अस्पताल में घायल जवानों से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री और एनएसए से बातचीत के बाद राजनाथ ने जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक से हमले के बारे में बात की. राजनाथ सिंह ने बयान में कहा, ”यह हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया है. इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा. मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं. पूरा देश शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है.”
हमले पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ”पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला नीच कृत्य है. मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे…
नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन…
आज 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं।…
हाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। वहीं…
देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की…