Pulwama Terror Attack: एनआईए का दावा- अनंतनाग में रहने वाला पुलवामा हमले में इस्तेमाल हुई कार का मालिक फरार, जैश ए मोहम्मद से होने का संदेह

Pulwama Terror Attack: एनआईए ने सोमवार को कहा कि मारुति ईको कार अंतिम बार 4 फरवरी को हमले के 10 दिन पहले अनंतनाग के बिजबेहारा के एक सज्जाद भट को बेची गई थी. कार का मालिक अब फरार है और उसके आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद में शामिल होने का संदेह है.

Advertisement
Pulwama Terror Attack: एनआईए का दावा- अनंतनाग में रहने वाला पुलवामा हमले में इस्तेमाल हुई कार का मालिक फरार, जैश ए मोहम्मद से होने का संदेह

Aanchal Pandey

  • February 26, 2019 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

श्रीनगर. पुलवामा आतंकी हमले में जांच एजेंसी को एक बड़ी सफलता मिली है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा कि उसने उस वाहन के मालिक की पहचान की थी जिसका इस्तेमाल हमलावर ने किया था. पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने पहले ही ले ली थी. हमले में जैश का आतंकी आदिल अहमद डार शामिल था. एनआईए ने सोमवार को कहा कि मारुति ईको कार अंतिम बार 4 फरवरी को हमले के 10 दिन पहले अनंतनाग के बिजबेहारा के एक सज्जाद भट को बेची गई थी, जो अब फरार है.

सज्जाद भट के अब जैश ए मोहम्मद में शामिल होने के संदेह जताया जा रहा है. सूत्रों ने कहा, 22 वर्षीय सज्जाद भट पिछले दो वर्षों से घाटी में आतंकवादी समूहों के साथ जुड़ा हुआ है. जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो जैश ए मोहम्मद और अहमद डार के संपर्क में कब आया था. एनआईए ने कहा कि सज्जाद सिराज-उल-उलूम शोपियां का छात्र है.

23 फरवरी को जम्मू और कश्मीर पुलिस की मदद से एनआईए की टीम ने उसके घर पर छापा मारा था. हालांकि, सज्जाद अपने घर में मौजूद नहीं था और अभी तक गिरफ्तारी से बचा हुआ है. वह कथित तौर पर अब जैश ए मोहम्मद में शामिल हो गया है. उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी सामने आई है जिसमें सज्जाद हथियार पकड़े हुए दिखाई दे रहा है. एनआईए जांचकर्ताओं ने विस्फोट के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन की पहचान फोरेंसिक और ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों के सहयोग से की. यह कार 2011 में अनंतनाग के हेवन कॉलोनी के निवासी मोहम्मद जलील अहमद हक्कानी को बेची गई थी. गाड़ी सज्जाद तक पहुंचने से पहले सात बार बेची गई.

PAK PM Imran Khan Appeal PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, इमरान खान बोले- शांति का एक मौका और दे भारत

Pulwama Terror Attack: परवेज मुशर्रफ का बड़ा बयान- हमने एक परमाणु बम गिराया तो भारत 20 गिराकर पाकिस्तान को नेस्तानाबूद कर देगा

Tags

Advertisement