Pulwama Terror Attack CRPF: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ जवानों के पार्थिव शरीर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धाजंलि दी है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेना चीफ जनरल बिपिन रावत समेत कई नेता और सेना के अधिकारियों ने वीरों को श्रद्धाजंलि दी है.
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ जवानों के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से दिल्ली पालम एयरपोर्ट पर लाया जा चुका है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, आर्मी चीफ बिपिन रावत समेत कई बड़े नेताओं और सेना के अधिकारियों ने सभी वीर जवानों को श्रद्धाजंलि दी है. इसके बाद शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके घर भेज दिया जाएगा.
दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर शहीद जवानों के पार्थिव शरीरों को आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, नौसेना के अध्यक्ष सुनिल लांबा, एयरफोर्स चीफ बिजेंद्र सिंह धनोवा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी देश के वीर जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित की.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi lays wreath on the mortal remains of the CRPF jawans. #PulwamaTerrorAttack pic.twitter.com/59BBNzTmBI
— ANI (@ANI) February 15, 2019
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बम ब्लास्ट में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों पर भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी छीन लिया है. यानी की अब पाकिस्तान और भारत के बीच कोई कारोबार नहीं होगा. हालांकि भविष्य में सरकार चाहे तो यह दर्जा वापस भी दे सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत पाकिस्तान की इस कायरता का जवाब जरूर देगा. साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय सेना से कहा है कि बदला लेने के लिए समय और जगह तय कर ले.