नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार शाम हुए फिदायीन आतंकी हमले के बाद पूरे देश में जबरदस्त गुस्से का माहौल है. हमले में 44 जवानों के शहीद होने के बाद लोग नरेंद्र मोदी सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 की मांग कर रहे हैं. शहीदों के परिवारों में मातम पसर गया है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर अब्दुल राशिद गाजी इस हमले का मास्टरमाइंड हो सकता है. वह अफगानिस्तान युद्ध में नाटो सेनाओं के खिलाफ लड़ चुका है और ‘आईईडी स्पेशलिस्ट’ भी है. माना जा रहा है कि हमले को अंजाम देने का काम दिसंबर से चल रहा था.
सूत्रों के मुताबिक 9 फरवरी के आसपास हमले की बातें भी चल रही थीं क्योंकि इसी दिन अफजल गुरु को फांसी दी गई थी. सामने आई एक ट्रांसक्रिप्ट में कहा गया ”बड़ा होना चाहिए, हिंदुस्तान रोना चाहिए.” सूत्रों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर ने गाजी को आतंक फैलाने घाटी में भेजा है. 3 जनवरी को एक इंटेलिजेंस इनपुट में कहा गया था कि गाजी को दिसंबर के मध्य में घाटी भेजा गया है, ताकि वह जैश कमांडर तल्हा और उस्मान का बदला ले सके. ये दोनों मसूद अजहर के भतीजे थे.
उस्मान की मौत के बाद जैश ने बयान जारी कर बदला लेने की बात कही थी. गाजी घाटी में 9 दिसंबर को घुसा और महीने के अंत तक पुलवामा पहुंच गया. एजेंसियां हमला में जैश के अफजल गुरु स्क्वॉड की भूमिका की जांच कर रही हैं. हमले के कुछ ही मिनटों बाद जैश समर्थित टेलीग्राम चैनलों पर ‘100 हिंदू भारतीय सेनाओं की मौत’ के संदेश फैलने लगे. जल्द ही एक वीडियो सामने आया, जिसमें पुलवामा के रहने वाले आतंकी आदिल अहमद डार उर्फ वकास कमांडर ने कहा कि यह अजहर के भतीजों की मौत का बदला है. वीडियो में वह कह रहा है, ”जब तक तुम ये वीडियो देखेगो, मैं जन्नत चला जाऊंगा, जॉइन जैश. ”
Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले का तरीका अफगानिस्तान, पाकिस्तान जैसा, और बदतर हो सकते हैं हालात
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…