नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का असर सोशल मीडिया पर काफी नजर आ रहा है. इस हमले को लेकर देशभर से लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ऐसे में फेक न्यूज फैलाने वालों को अच्छा मौका मिला हुआ है. फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिए जमकर फेक न्यूज फैलाई जा रही है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तिरंगे में लिपटे शहीद की श्रद्धांजलि सभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खिलाखिलाकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान की अंतिम यात्रा के दौरान सीएम योगी हंसते हुए दूसरों से बातचीत कर रहे हैं.
आवाज तक नामक एक फेसबुक पेज पर योगी की इस वीडियो को शेयर कर लिखा है ”शहीद के शव के पास बैठकर बिलक-बिलक कर रोते हुए योगी आदित्यनाथ को देखो.”हालांकि जब हमने इस वीडियो की जांच पड़ताल की तो कुछ और ही मामला खुलकर सामने आया. दरअसल यह बात झूठ है कि योगी आदित्यनाथ शहीद के पार्थिव शरीर के आगे खिलखिलाकर हंस रहे हैं.
हालांकि वीडियो का सच भी काफी कड़वा है. यह वीडियो यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के निधन के बाद 20 अक्टूबर लखनऊ में उनके अंतिम दर्शन के दौरान बनाई गई है. और योगी के सामने किसी जवान का नहीं बल्कि एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर रखा है. इसकी परवाह किए बगैर सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कुछ मंत्री और बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के साथ मजाक करते नजर आ रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ का यह वीडिया उस समय भी वायरल हुआ था. इसका पुलवामा हमले में शहीद जवान से बेशक कोई लेना-देना नहीं है लेकिन मौके की नजाकत को भांपते हुए ट्रोलर्स को यह वीडियो वायरल करना काफी आसान था.
बेशक यह वीडियो फेक है लेकिन इसकी सच्चाई भी कम परेशान करने वाली नहीं है. किसी पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार में इस तरह एक सूबे के मुख्यमंत्री का हंसना भी हर तरह से गलत है. लेकिन यहां सिर्फ बात फेक न्यूज की जा रही है, जिसके हिसाब से यह वीडियो गलत है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…