Pulwama Terror Attack: क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश के सम्मान में मुंबई हेडक्वार्टर में लगी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की तस्वीर हटा दी है.
मुंबई. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देशभर में पाकिस्तान का विरोध हो रहा है. इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. लोग सोशल मीडिया के साथ-साथ सड़कों पर उतर कर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने इस मसले पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है. यही वजह है कि भारतीयों में पाकिस्तान के साथ-साथ इमरान खान के प्रति भी गुस्सा है. इसी क्रम में मुंबई स्थित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने अपने हेडक्वार्टर लगी इमरान खान की तस्वीर को हटा दिया है. सीसीआई मुंबई का बहुत पुराना क्रिकेट क्लब है, यहां कई दिग्गज क्रिकटरों की तस्वीरें लगी हुई हैं, इसमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान भी शामिल हैं.
सीसीआई के अध्यक्ष प्रेमल उदानी ने बयान जारी कर कहा है, “हम इमरान खान के क्रिकेट में दिए गए योगदान की कद्र करते हैं लेकिन अभी वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं. हम अपनी सेना और देश के सम्मान के लिए उनकी तस्वीर हटा रहे हैं.” उन्होंने कहा कि यह निर्णय फिलहाल अस्थायी रूप से लिया गया है. लेकिन जल्द ही बोर्ड इमरान खान की तस्वीर को स्थायी रूप से हटाने पर निर्णय लेगा.
P Udani, CCI: We have temporarily covered his portrait but we will soon meet and decide over removing his portrait from CCI permanently. It's a weekend and we hope in some days, we will have a detailed board meet and a decision for removal of this portrait will be taken in that. https://t.co/XWQ2xkDemF
— ANI (@ANI) February 16, 2019
दूसरी ओर इस हमले की निंदा करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी और गीतकार जावेद अख्तर ने भी पाकिस्तान में एक साहित्यिक कार्यक्रम में शिरकत करने से मना कर दिया. उन्हें कराची आर्ट काउंसिल की तरफ से दिवंगत शायर कैफी आजमी पर आधारित एक साहित्यिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया था.
Pakistan Blacklist for Terror Links: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट करने के लिए भारत कर रहा तैयारी, फंडिग पर लगेगी रोक
Pulwama Terror Attack CRPF Tribute: खुश रहना देश के प्यारों, अब हम तो सफ़र करते हैं… करोड़ों नम आखों ने वीर सपूतों को दी अंतिम विदाई