Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकी हमले के बाद ब्रिटेन ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- ना करें कश्मीर यात्रा

Pulwama Terror Attack: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद दुनियाभर के देश भारत के साथ खड़े हुए हैं और इस आत्मघाती हमले की निंदा की है. इसी बीच खबर आई की ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इसमें चेतावनी देते हुए कहा गया है कि ब्रिटेन नागरिक भारत के जम्मू-कश्मीर की यात्रा ना करें.

Advertisement
Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकी हमले के बाद ब्रिटेन ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- ना करें कश्मीर यात्रा

Aanchal Pandey

  • February 17, 2019 5:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पूरा भारत हाल ही में हुए पुलवामा आतंकी हमले से दहल गया है. दुनियाभर से कई देशों ने आतंक के खिलाफ भारत का समर्थन किया है. वहीं ब्रिटेन ने पुलवामा आतंकी हमलों को मद्देनजर रखते हुए भारत को लेकर अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. ये एक ट्रैवल एडवाइजरी है. इस एडवाइजरी के जरिए ब्रिटेन सरकार ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि भारत के जम्मू-कश्मीर में यात्रा करने से बचें.

ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि कुछ चुनिंदा इलाकों को छोड़कर जम्मू-कश्मीर की यात्रा से परहेज करें. बता दें कि ब्रिटेन ने भी दुनियाभर के देशों की तरह पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की है. अब ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) ने ब्रिटिश नागरिकों को चेतावनी दी है कि पाकिस्तान से सटे सीमाई इलाकों और पर्यटक स्थलों पर जाने से परहेज करें. इनमें जम्मू-कश्मीर भी शामिल किया गया है. एडवाइजरी में कहा गया है कि नागरिक वाघा जा सकते हैं, हवाई मार्ग से जम्मू जा सकते हैं और जम्मू शहर में घूम सकते हैं. लद्दाख क्षेत्र में भी यात्रा कर सकते हैं.

एडवाइजरी के जरिए नागरिकों को पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों पर ना जाने की सलाह दी गई है. कहा गया है कि श्रीनगर जाने से भी परहेज करें. यदि नागरिक ऐसा नहीं कर सकते हैं तो बेहद जरूरी काम होने पर ही वहां की यात्रा करें. नागरिकों को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी ना जाने के लिए कहा गया है. बता दें कि लंदन में भी पुलवामा हमले को लेकर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया. भारतीय मूल के लोगों ने हमले के विरोध में लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया.

Prashant Bhushan on Pulwama Attack: पुलवामा हमले के बाद आतंकवाद पर प्रशांत भूषण का विवादित ट्वीट, कहा- सुरक्षा बलों की पिटाई के कारण आदिल अहमद डार बना आतंकी

Kashmiri Girls Lock in Dehradun Hostel: पुलवामा हमले के बाद भीड़ ने घेरा देहरादून गर्ल्स हॉस्टल, 20 कश्मीरी लड़कियों ने डरकर खुद को किया बंद

Tags

Advertisement