Pulwama Encounter Live Updates: बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद घाटी में बड़े पैमाने पर आतंकरोधी कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में रविवार देर रात पुलवामा स्थित पिंगलिना इलाके में 2-3 आतंकियों की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान और अब्दुल रशिद गाजी को मार गिराया. मुठभेड़ में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए.
नई दिल्लीः पुलवामा में बीते गुरुवार को आतंकी हमले के बाद एक बार आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया. रविवार देर रात से लेकर खबर लिखे जाने तक आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए. एनकाउंटर में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई है. वहीं सेना का एक जवान भी घायल है. मुठभेड़ में पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमला करने वाले जैश-ए-मोहम्मद आतंकी कामरान और अब्दुल राशिद गाजी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. पुलवामा के पिंगलिना इलाके में जैश के बड़े आतंकी मोहम्मद उमर (जैश प्रमुख मसूद अजहर का भतीजा), कामरान, अब्दुल राशिद गाजी के फंसे होने की सूचना थी.
मालूम हो कि बीते गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद घाटी में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं. रविवार को पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक बड़े आतंकी कामरान के छिपे होने की खबर मिलने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा बल के जवानों में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की जिसके बाद एनकाउंटर में मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए. इलाके में सर्च ऑपरेशन चल ही रहा है और जैश के आतंकी की तलाश जारी है.
माना जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी कामरान बीते गुरुवार को पुलवामा में हुए हमले का मास्टरमाइंड था. एनकाउंटर में मारे गए लोगों की पहचान मेजर वीएस धौंडियाल, हवलदार शिव राम, अजय कुमार और हरि सिंह के रूप में हुई है.
4 Indian Army personnel of 55 Rashtriya Rifles, who lost their lives in encounter with terrorists in Pulwama district, J&K today, have been identified as Major VS Dhoundiyal, Havaldar Sheo Ram, Sepoy Ajay Kumar and Sepoy Hari Singh; Deferred visual from the encounter site pic.twitter.com/3ngvCmG7LR
— ANI (@ANI) February 18, 2019
#JammuAndKashmir : Two terrorists have been killed during encounter between terrorists and security forces, in Pinglan area of Pulwama district. Operation still in progress.
— ANI (@ANI) February 18, 2019