Pulwama Attack Tribute: पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ पूरे भारत में गम और गुस्से का माहौल है. देश के अलग-अलग शहरों में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी जा रही है. साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से बदला लेने की मांग की जा रही है.
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश. पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले से पूरे भारत में गम और गुस्से का माहौल है. देश के अलग-अलग शहरों में लोग कैंडल मार्च निकाल कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे है. हमले में शहीद हुए 42 जवानों को श्रद्धाजंलि देने के साथ-साथ लोग सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग भी कर रहे है. गम और गुस्से के इसी माहौल के बीच से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक 12 साल के मासूम ने अपने खून से पत्र लिख कर मोदी सरकार से बदला लेने की मांग की है. बुलंदशहर के पहासू कस्बे में रविवार को जवानों की शहादत पर श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गई थी. जहां सैकड़ों लोग आंखों में आसू और दिल में गम लिए जमा हुए.
इस सभा में प्रियांशु नाम का 12 वर्षीय मासूम अपनी हाथों में एक पोस्टर लिए बैठा था. इस पोस्टर पर प्रियांशु ने लिखा था कि मोदी जी खून का बदला खून से लो. प्रियांशु ने बताया कि उसने इस पोस्टर को अपने खून से लिखा है. श्रद्धाजंलि समारोह में जुटे लोग भी अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर आतंकवादी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखें.
Varanasi: Students of Central University for Tibetan Studies in Sarnath took out a candle march earlier today to pay tribute to the CRPF soldiers who lost their lives in Pulwama terrorist attack. pic.twitter.com/9E0JEsTnY4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 17, 2019
बुलंदशहर के कस्बा पहासू में आज एक 12 साल के मासूम प्रियांशु ने अपने खून से खत लिख कर भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की @PMOIndia @Indianewsup @Inkhabar @myogiadityanath pic.twitter.com/2b2BjIFAI6
— यतेन्द्र शर्मा @YatendraMedia (@YatendraMedia) February 17, 2019
Delhi: People in huge numbers gathered at India Gate to pay tribute to the CRPF personnel who lost their lives in #PulwamaAttack. pic.twitter.com/i26QZAgJIK
— ANI (@ANI) February 17, 2019
बताते चले कि पुलवामा हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के काफिले पर हुए आत्मघाती बम हमले में भारत के 42 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद पूरे देश में विरोध का दौर चल रहा है. रविवार की शाम दिल्ली के इंडिया गेट पर हजारों लोग एकत्रित होकर जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित की. इस दौरान कैंडल मार्च भी निकाला गया. बनारस स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तिब्बतन के स्टूडेंट्स ने भी कैंडल मार्च निकाला है.