नई दिल्ली. पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. सूत्रों की मानें तो भारत पुलवामा हमले के सबूत पाकिस्तान को नहीं सौंपेगा. भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह पहले के दिए सबूतों पर कार्रवाई करे. भारत हमले के सबूत डोजियर के रूप में अन्य देशों को सौंपेगा.
जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें दो बसों के परखच्चे उड़ गए थे. इस धमाके में 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे. इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए को सौंपी गई है. इसके अलावा खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि एलओसी पर करीब 80 आतंकवादी फिर घुसपैठ की कोशिश में हैं. सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि भारत ने बिना सबूत हम पर आरोप लगाए हैं. पुलवामा हमले के मद्देनजर उन्होंने कहा कि अगर भारत हम पर अटैक करेगा तो जवाबी कार्रवाई जरूर की जाएगी. उन्होंने कहा, युद्ध शुरू करना बहुत आसान है लेकिन खत्म करना उतना ही मुश्किल. सिर्फ खुदा जानता है कि यह हमें कहां ले जाएगा. इमरान ने कहा था, पाकिस्तान हमला क्यों कराएगा, वो भी ऐसे वक्त पर जब वह स्टैबिलिटी की ओर बढ़ रहा है.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश की जनता में जबरदस्त गुस्सा है. नरेंद्र मोदी सरकार पाकिस्तान को कूटनीतिक तरीके से घेरने की लगातार कोशिश कर रही है. पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया गया है. इस्राइल, फ्रांस, अमेरिका सहित अन्य देशों ने भी भारत को समर्थन किया है. पाकिस्तान से आयात होने वाले सामान पर सीमा शुल्क 200 फीसदी बढ़ा दिया गया है. भारतीय सेना ने हमले के मास्टरमाइंड कामरान और गाजी राशिद को मार गिराया है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…