Advertisement

अंकिता मर्डर केस: मीडिया को देख मुंह छिपाकर भागे आरोपी पुलकित के पिता विनोद आर्य

देहरादून: उत्तराखंड में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी मर्डर केस अभी भी उलझा हुआ है. पुलिस के सामने आरोपी साफ़ है लेकिन अभी भी वह दोषी करार नहीं हुआ है. इसी कड़ी में हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य को मीडिया के सामने मुंह छिपाते हुए देखा गया है. दरअसल […]

Advertisement
अंकिता मर्डर केस: मीडिया को देख मुंह छिपाकर भागे आरोपी पुलकित के पिता विनोद आर्य
  • February 1, 2023 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

देहरादून: उत्तराखंड में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी मर्डर केस अभी भी उलझा हुआ है. पुलिस के सामने आरोपी साफ़ है लेकिन अभी भी वह दोषी करार नहीं हुआ है. इसी कड़ी में हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य को मीडिया के सामने मुंह छिपाते हुए देखा गया है. दरअसल संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य अपने रिजॉर्ट और कैंडी फैक्ट्री पहुंचे थे. बता दें, यह फैक्ट्री गंगा भोगपुर में स्थित है. गौरतलब है कि विनोद आर्य पर भी कुकर्म का आरोप है.

मुंह छिपाया

जानकारी के अनुसार विनोद आर्य एक महिला समेत तीन लोगों के साथ अपनी विवादित कैंडी फैक्ट्री पहुंचे। इस दौरान विनोद आर्य ने रिजॉर्ट में घंटों तक छानबीन भी की है. जब मीडिया को पता चला कि विनोद आर्य अपनी फ़ैक्ट्री पहुंचे हुए हैं तो उन्होंने पूर्व भाजपा नेता को घेरने की कोशिश की. इस दौरान विनोद आर्य मुंह पर रुमाल लपेटकर मीडिया के सवालों से बचते हुए नज़र आए. वह मीडिया के सवालों से बचते हुए कार में बैठकर वापस जाते हुए दिखे. बता दें, यह पूरा मामला फैक्ट्री पर तैनात पुलिस की मौजूदगी में हुआ है.

फैक्ट्री से निकलने विनोद आर्य

बताते चलें अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता डॉ. विनोद आर्य के ड्राइवर का आरोप था कि विनोद आर्य ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया है. पीड़ित 25 वर्षीय ड्राइवर सहारनपुर के छुटमलपुर का रहने वाला है. उसने आरोप लगाया है कि नौकरी देने के 3 दिन बाद डॉक्टर विनोद आर्य ने उसके साथ उल्टी सीधी हरकतें की थीं. आरोप था कि विनोद आर्य ने ड्राइवर को देर रात अपने घर बुलाया और उसके साथ गलत हरकतें करने का प्रयास किया था.

लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

हालांकि इस मामले में डॉ. विनोद आर्य ने आरोपों को झूठा करार दिया था. उनके अनुसार उनका ड्राइवर पौड़ी जेल से लौटते समय 21 नवंबर को नकदी और सिम लेकर फरार हो गया था. ज्वालापुर पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत की थी. ज्वालापुर कोतवाली में वहीं ड्राइवर के आरोपों के आधार पर पुलिस ने डॉ. विनोद आर्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. गौरतलब है कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर स्थित कैंडी फैक्ट्री और वनंतरा रिजॉर्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड के घटना के बाद से ही पुलिस की निगरानी में है. ऐसे में संदिग्ध रूप से विनोद आर्य को वहाँ देखा गया है. बता दें, अंकिता मर्डर केस फ़िलहाल कोर्ट में विचाराधीन है.

Budget 2023: ‘युवाओं के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे’ – वित्तमंत्री सीतारमण

Advertisement