मुंबई. करवा चौथ जा चूका है, लेकिन फिर भी डाबर के करवा चौथ के विज्ञापन ( Dabur Lesbian Advt ) पर विवाद अभी भी जारी है. विज्ञापन पर हुए विवाद के बाद डाबर ने यह विज्ञापन ही हटा दिया है. विज्ञापन में एक समलैंगिक जोड़े को करवा चौथ मनाते हुए देखा जा सकता है, जिसकी […]
मुंबई. करवा चौथ जा चूका है, लेकिन फिर भी डाबर के करवा चौथ के विज्ञापन ( Dabur Lesbian Advt ) पर विवाद अभी भी जारी है. विज्ञापन पर हुए विवाद के बाद डाबर ने यह विज्ञापन ही हटा दिया है. विज्ञापन में एक समलैंगिक जोड़े को करवा चौथ मनाते हुए देखा जा सकता है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोगों का कहना है कि इस विज्ञापन में हिन्दू धर्म का मज़ाक बनाया गया है. अब डाबर के विज्ञापन हटाने से अभिनेत्री पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt reaction on Dabur advt ) भड़क गई हैं, उन्हपने डाबर को टारगेट करते हुए ट्वीट किया.
Fem's Karwachauth campaign has been withdrawn from all social media handles and we unconditionally apologise for unintentionally hurting people’s sentiments. pic.twitter.com/hDEfbvkm45
— Dabur India Ltd (@DaburIndia) October 25, 2021
डाबर के करवा चौथ के मौके पर एक ख़ास विज्ञापन रिलीज़ किया, जिसमें दो महिलाओं को करवा चौथ मनाते हुए देखा जा रहा है. यह एक समलैंगिक जोड़ा है. इसमें एक महिला ने दूसरे महिला के लिए करवा चौथ व्रत रखा है. इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया, जिसके बाद कम्पनी यह विज्ञापन हटाते हुए लोगों से उनकी भावनाओं को आहत करने के लिए माफ़ी भी मांगी है.
बस यही करते रहो.. slam,bam,ban! So much for being the ‘Mother’ of democracy! Pity a giant like #Dabur refused to stand behind their AD. While I don’t endorse a fairness cream in principal I reserved my comment as they attempted to celebrate Inclusivity & #PRIDE So why hide now? https://t.co/avzq1XafgW
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) October 26, 2021
अब यह विज्ञापन हटाए जाने पर अभिनेत्री पूजा भट्ट ने ट्विटर पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है, उन्होंने लिखा, “बस यही करते रहो.. स्लैम, बैम, बैन. लोकतंत्र की मां होने के लिए बहुत कुछ. बहुत दुख की बात है कि डाबर जैसी बड़ी कंपनी भी अपने एड के लिए खड़े होने से पीछे हट गई. सिद्धांतों की खातिर में फेयरनेस क्रीम का समर्थन नहीं करती हूं लेकिन मैंने इस पर कोई आपत्ति भी नहीं जताई क्योंकि उन्होंने गर्व और समावेशिता का जश्न मनाया था. तो अब क्यों छिपना है.”