पुडुचेरी/नई दिल्ली: पुडुचेरी की परिवहन मंत्री चंद्रा प्रियंका ने सबको चौंकाते हुए मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया. प्रियंका ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. बता दें कि उनका इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है जब केंद्र शासित प्रदेश राजनीतिक अनिश्चितताओं से संघर्ष कर रहा है. सरकार को स्थिरता पर […]
पुडुचेरी/नई दिल्ली: पुडुचेरी की परिवहन मंत्री चंद्रा प्रियंका ने सबको चौंकाते हुए मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया. प्रियंका ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. बता दें कि उनका इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है जब केंद्र शासित प्रदेश राजनीतिक अनिश्चितताओं से संघर्ष कर रहा है.
चंद्रा प्रियंका के इस्तीफे के बाद अब पुडुडेरी में सरकार की स्थिरता को लेकर संकट खड़ा हो गया है. राजनीतिक गलियारों में पुडुचेरी सरकार की स्थिरता को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बता दें कि अभी विधानसभा में सत्ताधारी दल के पास अल्प बहुमत है. ऐसे में कैबिनेट में कोई भी संभावित फेरबदल केंद्र शासित प्रदेश के सियासी परिदृश्य पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है.