Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Puducherry: पुडुचेरी में खुद को ईडी अधिकारी बताने वाला शख्स गिरफ्तार

Puducherry: पुडुचेरी में खुद को ईडी अधिकारी बताने वाला शख्स गिरफ्तार

पुदुचेरी: खुद को ईडी अधिकारी बताने वाले शख्स को पुडुचेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह अफसर एक विधायक के घर पर पहुंचकर उनकी प्रॉपर्टी का ब्योरा मागं रहा था. हालांकि उसके चाल-चलन से विधायक को वह कहीं से भी ईडी अफसर नहीं लगा. वहीं शक होने पर विधायक ने […]

Advertisement
posing as ED officer
  • October 23, 2023 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पुदुचेरी: खुद को ईडी अधिकारी बताने वाले शख्स को पुडुचेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह अफसर एक विधायक के घर पर पहुंचकर उनकी प्रॉपर्टी का ब्योरा मागं रहा था. हालांकि उसके चाल-चलन से विधायक को वह कहीं से भी ईडी अफसर नहीं लगा. वहीं शक होने पर विधायक ने पुलिस को फोन कर दिया और पुडुचेरी पुलिस ने नकली ईडी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल फर्जी ईडी अधिकारी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

इस संबंध में पुडुचेरी पुलिस ने बताया कि खुद को ईडी अधिकारी बताने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ विधायकों से उसने मुलाकात की थी और उनकी प्रॉपर्टी और इनकम का ब्योरा मांग रहा था. पुडुचेरी की औलगारेट विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले निर्दलीय विधायक शिवशंकर के पास नकली ईडी अफसर पहुंचा था।

किराए पर स्कूटर लेकर पहुंचा

विधायक शिवशंकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि नकली ईडी अफसर उनके घर आया. उसने दावा किया कि वह ईडी अधिकारी है जो चेन्नई दफ्तर से आया है. विधायक ने आगे बताया कि नकली ईडी अफसर स्कूटर पर आया था. बाद में पता चला कि नकली ईडी अफसर उस स्कूटर को किराए पर लिया था. विधायक के घर पहुंचा नकली ईडी अधिकारी उनसे प्रॉपर्टी की डीटेल मांगने लगा।

विधायक ने मांग लिया आईडी कार्ड

शिवशंकर ने बताया कि उन्हें उस व्यक्ति पर संदेह हुआ तो उससे उसका आईडी कार्ड मांग लिया. आईडी कार्ड मांगने पर नकली ईडी अधिकारी ने कहा कि उसके पास आईडी कार्ड नहीं है. इसके बाद उसके दफ्तर का फोन नंबर मांगा गया तो उसने कहा कि उसके पास ऑफिस का नंबर नहीं है। जिसके बाद विधायक को नकली ईडी अधिकारी पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत रेड्डी पालम पुलिस को फोनकर मामले के बारे में बताया।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement