मुंबई, मुंबई के माटुंगा स्टेशन पर शुक्रवार रात पुडुचेरी एक्सप्रेस (11005) के तीन डिब्बे पटरी से उतरने की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है. मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि इस हादसे में कोई भी […]
मुंबई, मुंबई के माटुंगा स्टेशन पर शुक्रवार रात पुडुचेरी एक्सप्रेस (11005) के तीन डिब्बे पटरी से उतरने की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है. मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
माटुंगा स्टेशन पर पुडुचेरी एक्सप्रेस (11005) के पटरी से उतरने के चलते मध्य रेलवे का यातायात प्रभावित हो गया है. रेलवे मार्ग पर दोनों ओर से आने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है, इसकी सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लेने में जुट गए हैं.
जीआरपी मुंबई के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर फंसे हुए यात्रियों के लिए सहायता की व्यवस्था की जा रही है. जीआरपी ने यात्रियों से अनुरोध सहयोग का अनुरोध करते हुए आपात स्थिति में 1512 नंबर डायल करने को कहा.