नई दिल्ली. लंबी छुट्टियों के लिहाज से 2018 कमाल का साल रहा. लेकिन 2019 में लोगों को मासूसी हाथ लग सकती है. छुट्टियां लेकर ही आप कहीं लंबी ट्रिप का लुत्फ उठा पाएंगे. जहां 2018 में 16 ल़ॉन्ग वीकेंड्स थे, वहीं 2019 में सिर्फ 10 वीकेंड्स हैं. ये भी कंपनियों की लीव पॉलिसी पर निर्भर करेंगे. हो सकता है आप 2019 में डेस्क पर बैठकर काम निपटाते ही नजर आएं. 3-4 दिन की मिनी वेकेशन प्लान करने के लिए कर्मचारियों को 2019 में छुट्टियां लेनी होंगी. अगर कैलकुलेशन की जाए तो कर्मचारियों को 2019 में 13 छुट्टियां लेनी होंगी.
अप्रैल और अगस्त में सबसे ज्यादा छुट्टियां मिलेंगी. लेकिन लॉन्ग ट्रिप एन्जॉय करने के लिए कर्मचारियों को बॉस के आगे छुट्टियों की भीख मांगनी होगी. 12 जनवरी से 2019 का पहला लॉन्ग वीकेंड शुरू हो रहा है जो शनिवार है. उसके बाद 13 जनवरी को रविवार और 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल की छुट्टी. ट्रैवल बुकिंग साइट Ixigo के को-फाउंडर और सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा कि वीकेंड वेकेशंस के लिहाज से 2018 बेहतरीन था. उन्होंने कहा, ”मॉनसून के वक्त लोगों ने शॉर्ट वेकेशंस को जमकर एन्जॉय किया.
लेकिन 2019 में 10 लॉन्ग वीकेंड होने के कारण लोगों को समझदारी से छुट्टियां प्लान करनी पड़ेंगी. कुछ दिन की लीव लेकर 9 दिन की ट्रिप प्लान की जा सकती है.” अगस्त में महावीर जयंती और गुड फ्राइडे वीकेंड के आसपास पड़ रहे हैं. वहीं 18 अप्रैल को 5 दिन की छुट्टी प्लान की जा सकती है. बाजपेयी ने कहा, ”अक्टूबर के त्योहारी सीजन में भी प्रोफेशनल्स शॉर्ट वेकेशन प्लान कर सकते हैं.”
यात्रा डॉट कॉम के सीओओ शरद ढल ने कहा, ट्रैवल इंडस्ट्री के लिए 2018 कमाल का साल था, जिसमें इस सेक्टर की खासी तरक्की हुई. ढल ने कहा, ”एक
ट्रेंड यह भी देखने को मिला कि लॉन्ग वीकेंड्स के दौरान लोगों ने कई शॉर्ट ट्रिप्स एन्जॉय किए. लेकिन 2019 में लोगों को समझदारी से प्लानिंग करनी होगी.” हालांकि कुछ ट्रैवल एजेंट्स का मानना है कि लॉन्ग वीकेंड्स से ट्रैवल पैटर्न पर असर नहीं पड़ेगा.
New Year’s Eve 2019: भारत की इन 5 बेस्ट जगहों पर करें न्यू ईयर 2019 सेलिब्रेट
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…