नई दिल्ली. टेंसेंट गेम्स और पबजी कोरपोरेशन के PUBG वीडियो गेम का क्रेज युवाओं से लेकर बच्चों तक पर जमकर चढ़ा है. हालात, ऐसी हैं कि कई जगह पबजी बैन की भी मांग की जा चुकी है. प्लेयर्स पबजी को इतने जुनून से खेलते हैं कि कई बार खुद की जान भी मुश्किल में डाल लेते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के गुना से सामने आया, जहां एक अमीर कारोबारी परिवार के 4 बच्चे चचेरे भाई बहन ( 15 और 13 साल की दो लड़कियां, 11 और 9 साल के दो लड़के) पबजी में मिशन पूरा करने के लिए 1 लाख रुपए चुराकर 250 किलोमीटर दूर ग्वालियर शहर पहुंच गए.
मिली जानकारी के अनुसार, घरवालों की चोरी से बच्चे देर रात चुपचाप निकल गए. और सीधा गुना रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हो गए. सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो सभी बच्चों को गायब देख उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में परिवार ने पुलिस को बच्चों के गायब होने की सूचना दी. बच्चों की गायब होने की खबर मिलती है पुलिस ने शहर समेत आसपास के जिलों के बस स्टेशन और रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, साथ ही रेलवे पुलिस को भी अलर्ट किया गया. और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने चारों बच्चों को ग्वालियर से बरामद कर लिया.
ग्वालियर में जब पुलिस ने उनसे ग्वालियर आने की बात पूछी तो बच्चों ने कहा कि वे एक मॉल का एड देखने के बाद यहां घूमने आए. हालांकि पुलिस ने उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया. पुलिस अधिकारी के अनुसार, बच्चे समृद्ध परिवार से दिख रहे थे इसलिए विश्वास करना मुश्किल था कि सिर्फ मॉल घूमने के लिए वे घर से 250 किमी दूर आए हों. गुना पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि असल में चारों बच्चे पबजी गेम के मिशन को पूरा करने 500 किलोमीटर की यात्रा पर निकले थे. बच्चे किसी भी कीमत पर मिशन को पूरा करना चाहते थे.
स्वर्ग जाते समय द्रौपदी, भीम, अर्जुन, नकुल और सहदेव की मृत्यु हो गई थी, केवल…
डायबिटीज (मधुमेह) आज के समय में एक गंभीर बीमारी बन चुकी है, जो लाखों लोगों…
कानपुर से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने एक साथ तीन…
पहले दिन ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 27 करोड़ रुपये…
पुलिस ने इस मामले में 25 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से मात दी…