Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PUBG Mobile Mission Kids on Run from Home: पबजी की दीवानगी- मध्य प्रदेश में 1 लाख रुपये चोरी कर गेम का मिशन पूरा करने घर से 250 किमी दूर पहुंचे 4 बच्चे

PUBG Mobile Mission Kids on Run from Home: पबजी की दीवानगी- मध्य प्रदेश में 1 लाख रुपये चोरी कर गेम का मिशन पूरा करने घर से 250 किमी दूर पहुंचे 4 बच्चे

PUBG Mobile Mission Kids on Run from Home: पबजी मोबाइल गेम के मिशन को पूरा करने के चक्कर में मध्य प्रदेश के गुना में एक अमीर व्यापारी घर के चार बच्चे अपने ही 1 लाख रुपए चुराकर 250 किलोमीटर दूर ग्वालियर पहुंच गए. हर हाल में बच्चों को गेम का मिशन पूरा करना था.

Advertisement
PUBG Game in IIT Roorkee Sports Festival: Tencent games PUBG debut at the annual sports festival 2019 of IIT-Roorkee uttarakhand
  • July 3, 2019 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. टेंसेंट गेम्स और पबजी कोरपोरेशन के PUBG वीडियो गेम का क्रेज युवाओं से लेकर बच्चों तक पर जमकर चढ़ा है. हालात, ऐसी हैं कि कई जगह पबजी बैन की भी मांग की जा चुकी है. प्लेयर्स पबजी को इतने जुनून से खेलते हैं कि कई बार खुद की जान भी मुश्किल में डाल लेते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के गुना से सामने आया, जहां एक अमीर कारोबारी परिवार के 4 बच्चे चचेरे भाई बहन ( 15 और 13 साल की दो लड़कियां, 11 और 9 साल के दो लड़के) पबजी में मिशन पूरा करने के लिए 1 लाख रुपए चुराकर 250 किलोमीटर दूर ग्वालियर शहर पहुंच गए.

मिली जानकारी के अनुसार, घरवालों की चोरी से बच्चे देर रात चुपचाप निकल गए. और सीधा गुना रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हो गए. सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो सभी बच्चों को गायब देख उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में परिवार ने पुलिस को बच्चों के गायब होने की सूचना दी. बच्चों की गायब होने की खबर मिलती है पुलिस ने शहर समेत आसपास के जिलों के बस स्टेशन और रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, साथ ही रेलवे पुलिस को भी अलर्ट किया गया. और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने चारों बच्चों को ग्वालियर से बरामद कर लिया.

https://youtu.be/hh7vILMnT2o

ग्वालियर में जब पुलिस ने उनसे ग्वालियर आने की बात पूछी तो बच्चों ने कहा कि वे एक मॉल का एड देखने के बाद यहां घूमने आए. हालांकि पुलिस ने उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया. पुलिस अधिकारी के अनुसार, बच्चे समृद्ध परिवार से दिख रहे थे इसलिए विश्वास करना मुश्किल था कि सिर्फ मॉल घूमने के लिए वे घर से 250 किमी दूर आए हों. गुना पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि असल में चारों बच्चे पबजी गेम के मिशन को पूरा करने 500 किलोमीटर की यात्रा पर निकले थे. बच्चे किसी भी कीमत पर मिशन को पूरा करना चाहते थे.

PUBG Mobile India Tour 2019: करोड़पति बनाएगा पबजी मोबाइल इंडिया टूर 2019 टूर्नामेंट, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

PUBG Mobile Star Challenge 2019: पबजी खेलो और बन जाओ करोड़पति, 1 जुलाई से शुरू हो रहा PUBG मोबाइल स्टार चैलेंज 2019

Tags

Advertisement