नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल यानी 7 जून को अपनी बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात की. सीमा इस वक्त मल्टी स्केलेरोसिस नामक बीमारी से जूझ रही हैं. बीते दिनों दिल्ली हाई कोर्ट से सिसोदिया को पत्नी से मिलने के लिए 7 घंटे की […]
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल यानी 7 जून को अपनी बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात की. सीमा इस वक्त मल्टी स्केलेरोसिस नामक बीमारी से जूझ रही हैं. बीते दिनों दिल्ली हाई कोर्ट से सिसोदिया को पत्नी से मिलने के लिए 7 घंटे की जमानत मिली थी. जिसके बाद बुधवार को उन्होंने 103 दिन पत्नी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद AAP नेता की पत्नी ने फेसबुक पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें अपने पति की जिद और तेवर पर गर्व है. बता दें कि सिसोदिया को शराब नीति मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था, फिलहाल वे दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.
सीमा सिसोदिया ने नोट में आगे लिखा है कि आम आदमी पार्टी के स्थापना के वक्त कई सारे शुभचिंतकों ने कहा था कि पत्रकारिता और आंदोलन तक ठीक है, लेकिन राजनीति के चक्कर में मत पड़ो. यहां पहले से जो लोग बैठें हैं वो काम नहीं करने देंगे और परिवार को भी परेशान करेंगे. लेकिन मनीष की जिद थी. उन्होंने अरविंद जी और अन्य के लोगों के साथ पार्टी बनाई और काम करके दिखाया.
सीमा ने लिखा है कि मनीष पिछले 103 दिनों से मच्छर, कीड़े और गर्मी की परवाह किए बिना फर्श पर दरी बिछाकर सो रहे हैं. उनकी आंखों में आज भी शिक्षा के जरिए देश को खड़ा करने का सपना है. उन्होंने पिछले तीन महीनों में काफी विस्तार से दुनिया का शिक्षा इतिहास पढ़ा है. मुझे इस बात का गर्व है कि मेरे पति आज भी अपनी उसी जिद पर कायम हैं, वे लोग काफी खुश हैं कि अरविंद के सिपाही को जेल में डाल दिया. लेकिन मैं देख रही हूं कि तिहाड़ की एक कोठरी में 2047 के शिक्षित और समृद्ध भारत का सपना बुना जा रहा है.
मनीष सिसोदिया से मुलाकात के बाद सीमा ने दिल्ली पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं. सीमा ने फेसबुक पर एक नोट शेयर कर कहा है कि 7 घंटे की मुलाकात के दौरान पुलिस उनके बेडरूम के दरवाजे पर बैठी रही. पुलिस वाले उनकी हर बात सुन रहे थे और उन्हें लगातार देख रहे थे. सीमा ने फेसबुक नोट में कहा कि शायद इसीलिए लोग कहते हैं कि राजनीति गंदी है.
मनीष सिसोदिया को फिर से झटका, दिल्ली HC ने ईडी मामले में नहीं दी अंतरिम जमानत