संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के रिलीज की डेट भले ही फाइनल हो गई हो और भले ही सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत के हक में फैसला सुनाया हो लेकिन फिल्म के विरोध में कोई कमी नहीं आई है. कुरुक्षेत्र के एक मॉल में फिल्म को लेकर तोड़फोड़ व फायरिंग भी की गई. फिल्म में रानी पद्मिनी की भूमिका बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिकी पादुकोण हैं साथ ही रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं
कुरुक्षेत्रः सुप्रीम कोर्ट के आदेश और फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक ना होने के बार-बार आश्वासन देने के बाद भी पद्मावत का विरोध रुक नहीं रहा है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रविवार की शाम को एक मॉल में जमकर तोड़फोड़ की. उपद्रवियों द्वारा की गई तोड़फोड़ सीटीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस मॉल में तोड़फोड़ करने वालों की तलाश कर रही है.
चश्मदीदों के अनुसार रविवार शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर करीब 20-22 लोग हथौड़े और तलवार के साथ मॉल में घुसे और तोड़फोड़ करना शुरू कर दी. लोगों का कहना है कि तोड़फोड़ करने वालें लोगों ने फायरिंग भी की और बिना कुछ बोले वहां से निकल गए. मामले पर हरियाणा पुलिस का कहना है कि तोड़फोड़ करने वाले लोगों में से कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है वहीं मामले की छानबीन जारी है.
A mall in #Haryana's Kurukshetra vandalised by 20-22 miscreants allegedly in protest against #Padmaavat; eye-witnesses alleged a group of people opened fire & attacked the place with hammers & swords (21.01.18) pic.twitter.com/qN1Dh1As6n
— ANI (@ANI) January 22, 2018
If someone decides not to screen the film it will be good but if someone screens the film, they will be provided security. It is our duty to comply with Supreme Court's order: Haryana CM Manohar Lal Khattar #Padmaavat pic.twitter.com/0ZpfKOFG86
— ANI (@ANI) January 22, 2018
We suspect this act was against #Padmaavat. 20-22 people suddenly entered the mall at 6:48 pm, vandalised it & escaped without saying a word. We have identified a few of them. Further Investigation is underway: #Haryana Police pic.twitter.com/ThAwR6S63d
— ANI (@ANI) January 22, 2018
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि अगर कोई भी थियेटर का मालिक फिल्म नहीं दिखाना चाहता है तो यह अच्छी बात है जबकि जो फिल्म की स्क्रीनिंग करना चाहते हैं उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानना हमारा कर्तव्य है. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कई जगह से तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- पद्मावत विवादः करणी सेना पर बड़ी कार्रवाई, DND पर मारपीट करने वाले 13 आरोपी अरेस्ट, 200 के खिलाफ FIR