नई दिल्ली। बीती रात दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास के प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी के बाद लगातार उनकी रिहाई की मांग की जा रही है। वहीं प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी के विरोध में कई छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी करना आरंभ कर दिया है। कई छात्र संगठन दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाहर प्रोटेस्ट कर […]
नई दिल्ली। बीती रात दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास के प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी के बाद लगातार उनकी रिहाई की मांग की जा रही है। वहीं प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी के विरोध में कई छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी करना आरंभ कर दिया है। कई छात्र संगठन दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाहर प्रोटेस्ट कर रहें है। दलित की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसा आरोप छात्र संगठनों द्वारा लगाया जा रहा है।
शुक्रवार देर रात स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआइ) और आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने डीयू में इतिहास के प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी के खिलाफ साइबर पीएस, उत्तरी जिले के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम किया। प्रोफेसर रतन लाल के वकील ने इस गिरफ्तारी को नाजायज बताया है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बीती रात दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि रतन लाल ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग को लेकर विवादित टिप्पणी और पोस्ट किया था।
इस टिप्पणी और पोस्ट से हिंदू पक्ष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला बताकर उनके खिलाफ एक वकील ने दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद रतन लाल पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, प्रोफेसर को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, जब इस मामले में हिन्दू पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, तभी रतन लाल ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस मामले को सतर्कता से लिया और कार्रवाई कर गिरफ्तारी कर लिया. प्रोफेसर रतन लाल हिंदू कॉलेज में इतिहास विभाग के प्रोफेसर है।
वहीं एक अधिकारी ने बताया कि रतनलाल को पहले पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उसके बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले को लेकर 153ए, 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
यूपी: 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, उन्हें लेने पहुंचे शिवपाल यादव
पिता निकला बेटे और बहू का हत्यारा, पकड़े जाने पर किया चौकाने वाला खुलासा