मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज आप समर्थकों का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली में आप पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे. बता दे, कल शराब घोटाले के मामले में 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरसअल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले के […]

Advertisement
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज आप समर्थकों का विरोध प्रदर्शन

Noreen Ahmed

  • February 27, 2023 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली में आप पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे. बता दे, कल शराब घोटाले के मामले में 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरसअल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले के मामले में हुई 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इसी को लेकर आज विरोध में आम आदमी पार्टी देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शन करती नज़र आएगी. खबरों के अनुसार, राजधानी में आप समर्थक और कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे. दरसअल कल शराब घोटाले के मामले में 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. वही उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आप द्वारा आज होगा विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने बताया कि सोमवार को हम देशव्यापी स्तर पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। दरअसल पाठक ने ट्वीट के जरिए देश के लाखों बच्चों का भविष्य सुधारने वाले शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को एक फर्जी मामले के चलते कल गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ सोमवार यानी आज आम आदमी पार्टी देश भर में विरोध प्रदर्शन करने वाली है.

गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में अलर्ट

दरअसल राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रविवार रात गिरफ्तारी के बाद दिल्ली का माहौल गर्म हो गया है. इसी बीच दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं विशेष पुलिस आयुक्त ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था का ज़िम्मा उठाया है. साथ ही थानाध्यक्षों समेत थाना पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं. वहीं महिला पुलिसकर्मियों को भी रात भर थाने में रहने के आदेश दिए गए है. मिले आदेश के अनुसार दिल्ली में किसी भी स्थान पर धरने को रोकने के अलावा लोगों को एक जगह एकत्रित होने से रोकने के आदेश दिए गए है. साथ ही साथ सभी स्थान पर कानून व्यवस्था को क़ायम रखने के लिए कहा गया है। बता दे, दिल्ली पुलिस को इनपुट मिले है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के नेता व समर्थक प्रदर्शन कर सकते हैं.

 

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement