नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध तेज होता जा रहा है। शुक्रवार को रमज़ान के आखिरी जुमे की नमाज़ से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने एक नया कदम उठाया है। बोर्ड ने देशभर के मुसलमानों से काली पट्टी बांधकर नमाज़ पढ़ने की अपील की है, ताकि इस विधेयक के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जा सके।
AIMPLB ने बयान जारी करते हुए कहा कि जुमे की नमाज़ को विरोध के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। बोर्ड के महासचिव मौलाना मोहम्मद फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने एक वीडियो संदेश में कहा, “वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ हमारा प्रदर्शन जारी है। रमज़ान के आखिरी शुक्रवार को मुसलमान भाई काली पट्टी बांधकर नमाज़ अदा करें और सरकार को अपना विरोध दिखाएं।”
AIMPLB ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 29 मार्च 2025 को एक बड़े प्रदर्शन की घोषणा की है। बोर्ड के अनुसार, इससे पहले दिल्ली के जंतर-मंतर और पटना में हुए विरोध प्रदर्शनों ने सरकार के सहयोगी दलों में हलचल मचा दी थी। अब विजयवाड़ा में भी इसी तरह का प्रदर्शन किया जाएगा।
संसद की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) ने 30 जनवरी 2025 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। सूत्रों के अनुसार, इस विधेयक को वर्तमान बजट सत्र के दौरान ही संसद में पेश किया जा सकता है। विरोध के बीच सरकार का अगला कदम क्या होगा, यह देखने लायक होगा।
यह भी पढ़ें-