अमेठी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में किसानों ने उनके खिलाफ जमकर नारे लगाए. 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए राहुल बुधवार को दो दिन के अमेठी दौरे पर पहुंचे. किसानों ने न सिर्फ उनका विरोध किया बल्कि इटली जाने को भी कहा. अमेठी जिले के गौरीगंज गांव में बुधवार को प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि या तो राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए दी गई जमीन उन्हें लौटाई जाए या फिर रोजगार मिले. एक प्रदर्शनकारी संजय सिंह ने बताया, ”हम राहुल गांधी से बहुत नाराज हैं. उन्हें इटली चले जाना चाहिए. वह यहां आने के लायक नहीं हैं. उन्होंने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया.”
किसानों ने विरोध-प्रदर्शन सम्राट साइकिल फैक्टरी के सामने किया, जिसका उद्धाटन पूर्व पीएम राजीव गांधी ने तब किया था, जब वे अमेठी से सांसद थे. साल 1980 में जैन बंधुओं ने कंपनी चलाने के लिए कौसर के इंडस्ट्रियल एरिया में 65.67 एकड़ की भूमि खरीद ली लेकिन इसके फेल होने के बाद 2014 में जमीन की नीलामी हुई. रिकॉर्ड्स के मुताबिक, यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (UPSIDC) ने 65.57 एकड़ की भूमि कंपनी को साल 1986 में दी. लेकिन जब वह बंद हुई तो लोन वापसी के लिए ट्रिब्यूनल ने इसे 2014 में 20.10 करोड़ रुपये में बेच दिया.
नीलामी में खरीदी गई जमीन का भुगतान राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 1,50000 रुपये की स्टांप ड्यूटी के लिए किया गया. बाद में यूपीएसआईडीसी ने भूमि नीलामी की प्रक्रिया को अवैध करार दिया, जिसके बाद गौरीगंज एसडीएम ने सम्राट साइकिल फैक्टरी की जमीन यूपीएसआईडीसी को लौटाने का आदेश दिया. तब से जमीन के कागजात तो यूपीएसआईडीसी के पास है लेकिन जमीन पर राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट का कब्जा है.
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…