Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rahul Gandhi Amethi Visit: अमेठी में किसानों ने किया कांग्रेस चीफ राहुल गांधी का विरोध, बोले- इटली वापस चले जाओ

Rahul Gandhi Amethi Visit: अमेठी में किसानों ने किया कांग्रेस चीफ राहुल गांधी का विरोध, बोले- इटली वापस चले जाओ

Rahul Gandhi Amethi Visit: कांग्रेस चीफ राहुल गांधी दो दिन के अमेठी दौरे पर हैं और यहां किसानों ने उनका जमकर विरोध किया. किसानों ने कहा कि या तो राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन उन्हें वापस दी जाए या फिर रोजगार मिले.

Advertisement
amethi farmers
  • January 24, 2019 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अमेठी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में किसानों ने उनके खिलाफ जमकर नारे लगाए. 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए राहुल बुधवार को दो दिन के अमेठी दौरे पर पहुंचे. किसानों ने न सिर्फ उनका विरोध किया बल्कि इटली जाने को भी कहा. अमेठी जिले के गौरीगंज गांव में बुधवार को प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि या तो राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए दी गई जमीन उन्हें लौटाई जाए या फिर रोजगार मिले. एक प्रदर्शनकारी संजय सिंह ने बताया, ”हम राहुल गांधी से बहुत नाराज हैं. उन्हें इटली चले जाना चाहिए. वह यहां आने के लायक नहीं हैं. उन्होंने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया.”

किसानों ने विरोध-प्रदर्शन सम्राट साइकिल फैक्टरी के सामने किया, जिसका उद्धाटन पूर्व पीएम राजीव गांधी ने तब किया था, जब वे अमेठी से सांसद थे. साल 1980 में जैन बंधुओं ने कंपनी चलाने के लिए कौसर के इंडस्ट्रियल एरिया में 65.67 एकड़ की भूमि खरीद ली लेकिन इसके फेल होने के बाद 2014 में जमीन की नीलामी हुई. रिकॉर्ड्स के मुताबिक, यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (UPSIDC) ने 65.57 एकड़ की भूमि कंपनी को साल 1986 में दी. लेकिन जब वह बंद हुई तो लोन वापसी के लिए ट्रिब्यूनल ने इसे 2014 में 20.10 करोड़ रुपये में बेच दिया.

नीलामी में खरीदी गई जमीन का भुगतान राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 1,50000 रुपये की स्टांप ड्यूटी के लिए किया गया. बाद में यूपीएसआईडीसी ने भूमि नीलामी की प्रक्रिया को अवैध करार दिया, जिसके बाद गौरीगंज एसडीएम ने सम्राट साइकिल फैक्टरी की जमीन यूपीएसआईडीसी को लौटाने का आदेश दिया. तब से जमीन के कागजात तो यूपीएसआईडीसी के पास है लेकिन जमीन पर राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट का कब्जा है.

TDP Congress Alliance in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा 2019 चुनाव में अकेले लड़ेगी राहुल गांधी की कांग्रेस, नहीं होगा चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी से गठबंधन

Arvind Kejriwal Support Congress: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल बोले- भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस को भी समर्थन देने को तैयार

 

Tags

Advertisement