Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिन्दुत्व को संरक्षण…बीजेपी की सदस्यता को लेकर iTV के सर्वे में लोग बोले

हिन्दुत्व को संरक्षण…बीजेपी की सदस्यता को लेकर iTV के सर्वे में लोग बोले

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी सोमवार को देशभर में अपना सदस्यता अभियान लॉन्च किया है, इस सदस्यता अभियान का शुभारंभ पीएम मोदी ने किया है.

Advertisement
BJP membership
  • September 2, 2024 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी सोमवार को देशभर में अपना सदस्यता अभियान लॉन्च किया है, इस सदस्यता अभियान का शुभारंभ पीएम मोदी ने किया है. पूरे देश में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के 18 करोड़ सदस्य हैं, आज से नए सिरे से लोगों को सदस्य बनाने का काम शुरू हुआ है. इस अभियान के तहत सबसे पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के सदस्य बने और उन्हें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी की सदस्यता दी. इस अभियान के तहत अगर किसी को पार्टी की सदस्यता लेनी है तो वो घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से सदस्य बन सकता है, इसको लेकर iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए थे.

Q. आप राजनीतिक रूप से सक्रिय रहने और दिखने के लिए क्या करते हैं?

पार्टी की सदस्यता- 4.00%
रैलियों-रोड शो में शिरकत- 1.00%
ख़ुद चुनाव लड़ते हैं-2.00%
चुनाव प्रचार करते हैं- 9.00%
केवल वोट देते हैं-83.00%
कह नहीं सकते-1.00%

Q. आपने किस पार्टी की सदस्यता ली है या आने वाले दिनों लेना पसंद करेंगे?

बीजेपी- 48.00%
कांग्रेस- 8.00%
AAP-1.00%
क्षेत्रीय पार्टियाँ- 9.00%
किसी की सदस्यता नहीं लेंगे-34.00%

Q. बीजेपी के सदस्यता अभियान में आप इनमें से किस मोड का इस्तेमाल करेंगे?

मिस्ड कॉल- 13.00%
नमो ऐप- 8.00%
वेबसाइट- 8.00%
क्यू आर कोड- 13.00%
सदस्य नहीं बनेंगे- 52.00%
कह नहीं सकते- 6.00%

Q. बीजेपी की सदस्यता लेने की बड़ी वजह आपके लिए क्या होगी?

राष्ट्र प्रथम की सोच- 10.00%
हिन्दुत्व को संरक्षण- 10.00%
विकास की राजनीति- 33.00%
विदेशनीति में परचम- 4.00%
विश्वसनीय चेहरे- 7.00%
कह नहीं सकते- 36.00%

गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि

Advertisement