नई दिल्लीः प्रोस्टेट कैंसर के मामले अब काफी ज्यादा आने लगे हैं। यह बीमारी आमतौर पर बुजुर्गों में देखने को मिलता है, लेकिन अब कम उम्र के पुरुषों के भी प्रोस्टेट कैंसर होने के मामले में सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें मरीज को पहले प्रोस्टेट कैंसर से जुड़ा कोई भी लक्षण नहीं था, लेकिन रिपोर्ट में सामने आया कि उन्हें कैंसर है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में शख्स ने कोविड के 18 महीने बाद अपनी बॉडी का फुल चेकअप सिर्फ इसलिए करवाया क्योंकि उनके बाकी दोस्त भी ऐसा कर रहे थे लेकिन जब उनके टेस्ट की रिपोर्ट आई तो उनके होश उड़ गए, निखिल की हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक उनके प्रोस्टेट ग्लैंड में कैंसर पल रहा था और यह काफी खतरनाक रूप ले रहा था।
एक अखबार से बात करते हुए डॉक्टर अनूप रमानी और डॉक्टर अमित जोशी ने बताया कि अब यह कैंसर कम उम्र के पुरूषों में भी देखने को मिल रहा है और दुर्भाग्य से यह युवाओं में ज्यादा घातक रूप धारण कर रहा है। डॉक्टर्स ने बताया कि आज से 6 साल पहले तक कम उम्र के हमारे पास महीने में 1 से 2 केस आया करते थे लेकिन आजकल हमें ओपीडी में रोज कम से कम एक युवा पेशेंट इस बीमारी का देखने को मिल जाता है। यह सब आजकल की बदलती दिनचर्या, खानपान, तंबाकू और शराब के लत से हो रहा है।
प्रोस्टेट कैंसर दरअसल पुरूषों के प्रोस्टेट ग्लैंड में होता है, प्रोस्टेट ग्लैंड एक फ्लूइड प्रोड्यूस करता है जो स्पर्म को पोषित करने और उसे ट्रांसपोर्ट करने का काम करता है। पहले यह बीमारी 40-50 के दशक वाले लोगों में ज्यादा देखने को मिलता था लेकिन अब यह बीमारी 80 के दशक के पुरूषों में ज्यादा फैल रहा है
ऐसा माना जाता है कि प्रोस्टेट कैंसर बहुत धीमी गति से ग्रोथ लेता है और इसका तो कई लोगों को पता तक नहीं चलता जिससे इंसान अन्य प्राकृतिक कारणों की वजह से ही मर जाता है। डॉक्टर जोशी ने कहा कि युवाओं में यह कैंसर ज्यादा खतरनाक रूप लेकर तो आता ही है लेकिन जब तक इसका पता चलता है तब तक यह शरीर के बाकी हिस्सों में भी फैल चुका होता है।
ये भी पढ़ेः
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…