नई दिल्ली: दिल्ली में जीबी रोड का नाम किसने नहीं सुना होगा. दरअसल, यह रोड है ही फेमस. जी हां… यहां पुलिस ने दो हफ्तों में चार कोठों को सील कर दिया है. सील किए गए कोठों में कोठा नंबर 42, 59, 40 और एक अन्य शामिल हैं. कोठों से छुड़ाया था बता […]
नई दिल्ली: दिल्ली में जीबी रोड का नाम किसने नहीं सुना होगा. दरअसल, यह रोड है ही फेमस. जी हां… यहां पुलिस ने दो हफ्तों में चार कोठों को सील कर दिया है. सील किए गए कोठों में कोठा नंबर 42, 59, 40 और एक अन्य शामिल हैं.
बता दें कि इस कोठे पर नाबालिग लड़कियों को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा था, जिन्हें पुलिस ने अभियान चलाते हुए कोठें से छुड़ाया था. वहीं कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपियों में कोठा मालिक किरन देवी, अंजली और मीना शामिल हैं. हालांकि यह तीनों नाबालिग लड़कियों को खरीद कर उनसे जिस्म का व्यापार करवाती थीं.
पुलिस के मुताबिक, जीबी रोड पर नाबालिग लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे को मुक्त कराने के लिए दिल्ली पुलिस की ऑल वुमेन पुलिस पोस्ट ने विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत गुप्त सूचना के तौर पर नाबालिग लड़कियों का देह व्यापार से निकालने के लिए पुलिस कोठा संचालक पर कार्रवाई कर रही है.
जीबी रोड के कोठों से जिस्मफरोशी के धंधे से मुक्त कराई गईं ज्यादातर नाबालिग लड़कियों का कहना है कि उन्हें नौकरी दिलाने का लालच दिया गया और कोठा संचालकों को बेच दिया गया. वहीं उनके आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर उनकी उम्र बढ़ा दी गई, ताकि दस्तावेज में उनको बालिग दिखाया जा सके.