Inkhabar logo
Google News
रक्षा अधिग्रहण परिषद के तरफ से प्रस्ताव को हरी झंडी, 26 राफेल और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बिया खरीदेगा भारत

रक्षा अधिग्रहण परिषद के तरफ से प्रस्ताव को हरी झंडी, 26 राफेल और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बिया खरीदेगा भारत

नई दिल्लीः पीएम मोदी का फ्रांस दौरा 13 जुलाई से शुरु हो रहा है, उससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 26 राफेल और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बिया खरीदने की मंजूरी दे दी है। डीएसी रक्षा खरीद – फरोख्त की निर्णय करने वाली सर्वोच्च इकाई है।

पीएम मोदी फ्रांस यात्रा के दौरान करेंगे ऐलान

पीएम मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस के दौरे पर रहेंगे।यात्रा के दौरान रक्षा, दूरसंचार, और अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्रों में डील हो सकती है।दौरे पर समुद्री विमान राफेल का सौदा सबसे अहम माना जा रहा है।प्रस्तावों के अनुसार सिंगल सीटेड राफेल समुद्री विमान मिलेंगे यह नौसेना को मजबूती प्रदान करेगी। सिंगल सीटेड राफेल समुद्री की तैनाती विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य और विक्रांत पर होगी।

क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम ?

इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय को भी संबोधीत करेंगे, उनका यह कार्यक्रम ला सीना म्यूजिकल में होगा। बाद में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉन अपने आधिकारिक आवास में प्रधानमंत्री के लिए डीनर का मेजबानी करेंगे। वार्ता के दौरान वैश्विक मुद्दो पर चर्चा होने की संभावना है।14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड होने है,प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रसीद्ध संग्रहालय के दौरे पर भी जाएंगे। इसके बाद दोनों नेता लौवर टावर की छत से एफिल टावर पर आतिशबाजी का आनंद लेंगे।बाद में प्रधानमंत्री भारतीय सीईओ के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करेंगे। यात्रा का सबसे अहम बात यह है की दोनो देश रणनीतिक साझेदारी का 25वीं वर्षगाठ मना रहा होगा।

Tags

defence acquisition councilDefence MinistryFranceindia france defence dealsIndia News In Hindiinkhabarlatest india news updatesrafale fighter aircraftrafale fighter aircraft to indiaRafale Mscorpene class conventional submarinesइनखबरपीएम मोदीफ्रांस दौराराफेल
विज्ञापन