कोलकाता। पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी के पूर्व नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. जिंदल को जांच में सहयोग करने के लिए पुलिस ने नोटिस भेज दिया है. वहीं, इससे पहले मुम्बई, ठाणे और दिल्ली पुलिस ने भी जिंदल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. […]
कोलकाता। पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी के पूर्व नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. जिंदल को जांच में सहयोग करने के लिए पुलिस ने नोटिस भेज दिया है. वहीं, इससे पहले मुम्बई, ठाणे और दिल्ली पुलिस ने भी जिंदल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
जानकारी के मुताबिक रविवार को बताया कि कोलकाता के जोरासांको पुलिस थाने में जिंदल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बीजेपी के पूर्व नेता जिंदल को नोटिस मिलने के सात दिन के अंदर थाने में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान के बाद जिंदल को भाजपा से बर्खास्त कर दिया गया था.
बता दें कि बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा पैगंबर मोहम्मद के बारे में दी गई विवादित टिप्पणी के मामले में एक बार फिर कोलकाता पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुईं. नूपुर के बयान के खिलाफ पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. नूपुर ने अमहर्स्ट स्ट्रीट थाने को ई-मेल करते हुए कहा है कि यदि वह कोलकाता पहुंची तो उनपर हमला हो सकता है. इसलिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है. इस सप्ताह नरकेलडंगा थाने की तरफ से जारी समन पर भी वह उन्हीं कारणों का हवाला देते हुए हाजिर नहीं हुईं.
दरअसल, पुलिस अधिकारी ने कहा, ”हमें नुपुर शर्मा की तरफ से ईमेल मिला है, जिसमें उन्होंने अमहर्स्ट स्ट्रीट थाने के अधिकारियों के सामने हाजिर होने में असमर्थता प्रकट की है. उन्होंने चार सप्ताह का वक्त मांगा है क्योंकि नूपुर ने आशंका जताई कि यदि वह कोलकाता आईं, तो उनपर जानलेवा हमला हो सकता है. पुलिस ने अमहर्स्ट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद बृहस्पतिवार को उनके खिलाफ समन जारी किया था.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें