हैदराबाद। बीजेपी के निलंबित विधायक टी राज सिंह (T. Raja Singh) को बीते दिन यानी मंगलवार को पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के मामले में कोर्ट ने जमानत दे दी. जिसके बाद उनकों रिहा कर दिया गया. विधायक टी राजा की रिहाई की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ी तो वहीं दूसरी ओर उनके बयान से आहत लोगों में उनकी रिहाई के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है।
बता दें कि विधायक टी राजा के घर लौटते ही उनके समर्थकों की भीड़ उनके घर के बाहर जुट गई. दूसरी ओर उनके बयान से आहत लोगों सड़क पर उतर कर देर रात तक प्रदर्शन करते रहे. हैदराबाद में बीजेपी के विधायक के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और विधायक टी राजा को फांसी देने की मांग की. हैदराबाद के चार मीनार पर तैनात पुलिस बल की गाड़ियों पर भी इन गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की.
गौरतलब है कि, टी राजा (T. Raja Singh) के बयान और उनकी रिहाई के खिलाफ प्रदर्शन की बहुत सी वीडियो सामने आई है. इन विडियों में लोग ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए भी दिखे साथ ही ‘फांसी’ देने के भी नारे लगाए गए. बता दें कि, टी राजा की विवादित टिप्पणी को लेकर पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने विधायक टी राजा सिंह (T. Raja Singh) को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए. विधायक को ये नोटिस का जवाब के लिए दस दिन का समय दिया गया है।
यह भी पढ़े-
सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…