लखनऊ : मुख्तार अंसारी के परिवार की संपत्ति कुर्क, ये है कीमत

लखनऊ : बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबी रिश्तेदारों पर गैंगस्टर एक्ट में बड़ी करवाई हुई है. जहां मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों की संपत्ति पर ये कार्रवाई की गई है. जहां लखनऊ के डालीबाग इलाके में स्थित मुख्तार अंसारी की मां और उनकी बहन के नाम पर दर्ज 8 करोड़ […]

Advertisement
लखनऊ : मुख्तार अंसारी के परिवार की संपत्ति कुर्क, ये है कीमत

Riya Kumari

  • December 17, 2022 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबी रिश्तेदारों पर गैंगस्टर एक्ट में बड़ी करवाई हुई है. जहां मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों की संपत्ति पर ये कार्रवाई की गई है. जहां लखनऊ के डालीबाग इलाके में स्थित मुख्तार अंसारी की मां और उनकी बहन के नाम पर दर्ज 8 करोड़ के प्लाॅट को कुर्क कर लिया गया है. गैंगस्टर एक्ट के तहत ये करवाई की गई है.

परिवार पर बड़ी कार्रवाई

बता दें, 23 अक्टूबर को ही लखनऊ के हजरतगंज इलाके के स्थित मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी के नाम पर दर्ज कोठी को गाजीपुर पुलिस ने कुर्क कर लिया था. इसके बाद ये कार्रवाई की गई है जहां शनिवार को गाजीपुर पुलिस फिर लखनऊ पहुंची है. यहां से पुलिस ने मुख्तार अंसारी की मां राबिया खातून के नाम पर 386.1524 वर्ग मीटर का प्लॉट कुर्क किया है. इसके अलावा बहन फहमीदा अंसारी के नाम पर दर्ज 231.040 वर्ग मीटर का प्लाॅट भी कुर्क किया गया. इस दौरान मौके पर लखनऊ पुलिस व सदर तहसील के अधिकारी भी मौजूद रहे.

बहनोई पर भी गैंगस्टर एक्ट

मालूम हो कि मुख्तार के बहनोई और एजाज उर्फ एजाजुल हक पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. इस लिहाज से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी की बहन फहमीदा अंसारी के नाम प्लॉट को कुर्क किया है. दोनों प्लॉट्स की कीमत आठ करोड़ के करीब बताई जा रही है.

ये है पूरा मामला

बता दें लखनऊ स्थित भूखंड संख्या-93 का भाग जिसका नगर निगम नंबर 21/188(21/011/4) रकबा 386.1524 वर्ग मीटर भू संपत्ति है। जिसकी वर्तमान कीमत 4.50 करोड़ रुपए है और दूसरा भूमि अभियुक्त मुख्तार अंसारी द्वारा अपने गैंग के सदस्य एजाज उर्फ एजाजुलहक अंसारी पुत्र मजहरूउल हक अंसारी द्वारा अपनी पत्नी फहमीदा अंसारी के नाम से मोहल्ला डालीबाग 0263 तिलक मार्ग राजा राममोहन राय वार्ड जनपद लखनऊ स्थित भूखंड संख्या 13/4 एक भूखंड रकबा 231.04 वर्ग मीटर भू संपत्ति क्रय की गई है। जिसकी वर्तमान कीमत 3.50 करोड़ रुपए है। कुल मिलाकर 8 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement