नई दिल्ली : सरकार आने वाले दिनों में किसानों को राहत देने वाली है. केंद्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि परंपरागत फर्टिलाइजर की जगह जल्दी ही नैनो फर्टिलाइजर ले लेगी. इसका उपयोग करने से मिट्टी की सेहत सुधरेगी और प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी. इसका उपयोग करने से किसानों को काफी फायदा होगा और पैदावार बढ़ेगी जिससे कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि अभी डीएपी खाद की कीमत 1350 रुपये बोरी में मिलती है. उतनी ही क्षमता नैनो डीएपी की होगी जिसकी कीमत 600 से 700 रुपये प्रति बोतल होगी. नैनो डीएपी की बोतल मार्केट में आ जाने से कृषि क्षेत्र में क्रांति आ सकती है. इससे किसानों का काफी फायदा होगा और खेती में लागत कम आएगी. मनसुख मंडाविया ने यूपी की फूलपुर और आंवला स्थित 2 अलग-अलग नैनो यूरिया के संयंत्रों का उद्घाटन किया.
नैनो डीएपी का प्रयोग बीज में मिलाकर किया जा सकता है. जो किसानों के लिए और भी फायदेमंद वाला साबित होगा. इफको के नैनो DAP fertilizer को शुक्रवार को कामर्शियल रिलीज की मंजूरी मिल गई है. 50 किलोग्राम वाली DAP की एक बोरी की वास्तविक कीमत 4000 रुपये है. सरकारी सब्सिडी से किसानों का यह बोरी 1350 रुपये में मिलती है. 50 किलोग्राम की बोरी वाली डीएपी की जगह अब 500 मिली की बोतल में नैनो डीएपी की समा जाएगी. इससे किसानों को कई तरह के लाभ होंगे.
मनसुख मंडाविया ने कहा कि इसमें IFFCO प्रबंधन ने काबिले तारीफ प्रदर्शन करते हुए इसे सफल बना दिया.इसमें कमेटी दर कमेटी से अप्रूवल लेनी थी,जो प्राप्त की गई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह ग्रीन टेक्नोलॉजी आधारित उत्पाद है. निर्धारित सभी मानकों पर नैनो यूरिया सफल रही, जिसका नतीजा है कि देश में छह करोड़ से अधिक नैनो यूरिया की बोतल का उत्पादन किया गया और किसानों ने इसे स्वीकार किया. हालांकि किसानों को इसके प्रति जागरूक बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…