Probe Order Against Robert Vadra & Bhupinder Hooda: लैंड डील केस में फंसे कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड़्डा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मामले में उनके खिलाफ जांच शुरू करने की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को मिल गई है.
नई दिल्ली. Probe Order Against Robert Vadra & Bhupinder Hooda: जमीन घोटाले के मामले में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हरियाणा सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लैंड डील में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को फायदा पहुंचाने के आरोप हैं.
हरियाणा सरकार की तरफ से इस मामले में जांच की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके राव ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमें राज्य सरकार की तरफ से लैंड डील में रॉबर्ट वाड्रा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ जांच की अनुमति मिल गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच जारी है.
KK Rao, Gurugram Police Commissioner on the land deal case against Robert Vadra and former Haryana CM BS Hooda: We have got the approval(from state Govt) to probe and the investigation is underway (28.12.18) pic.twitter.com/SE2rem1Utu
— ANI (@ANI) December 29, 2018
https://www.dailymotion.com/video/x6hayer
जांच की इजाजत मिलने के बाद अब पुलिस रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ कर सकती है. वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने अपने खिलाफ दी गई जांच की मंजूरी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सरकार की तरफ से दर्ज कराई गई एक निजी शिकायत पर आधारित है, इसमें कुछ भी नहीं है. हु्ड्डा ने ने कहा कि यह बदनाम करने और राजनीतिक हित साधने का प्रयास है.
बता दें कि शिकोहपुर जमीन घोटाला मामले में इसी वर्ष सितंबर महीने में वाड्रा और हुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. यह मामला नूंह के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा नाम ने खेड़कीदौला थाने में दर्ज करवाया था. क्योंकि इस FIR में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम भी था. जिस वजह से पुलिस ने राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी.