Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pro Wrestling League Season 4 LIVE Streaming: जानें, कब, कहां और कैसे देखें आज यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स के बीच होने वाले महामुकाबले का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League Season 4 LIVE Streaming: जानें, कब, कहां और कैसे देखें आज यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स के बीच होने वाले महामुकाबले का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League Season 4 LIVE Streaming: इन दिनों हरियाणा के पंचकुला में प्रो रेसलिंग लीग के मैच खेेले जा रहें हैं. अब तक इस लीग में 2 मैच खेले जा चुके हैं. आज यूपी दंगल और हरिणाया हैमर्स के बीच के मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में देश और दुनिया के कई पहलवान एक दूसरे को पछाड़ते नजर आएंगे. ये मुकाबला पंचकुला के सेक्टर 3 में स्थिति देवी लाल इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
Pro Wrestling League Season 4, UP Dangal vs Haryana Hammers: When and where to watch live coverage and online streaming UP Dangal vs Haryana Hammers pwl season 4 match
  • January 16, 2019 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पंचकुला. Pro Wrestling League Season 4 LIVE Streaming: प्रो रेसलिंग सीजन 4 की शुरुआत हो चुकी है. आज इस लीग में तीसरा मैच यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स के बीच खेला जाएाग. इससे पहले लीग में अब तक दो मैच खेल जा चुके हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 4 का पहला मैच 14 को एनसीआर पंजाब रॉयल्स और मुंबई महारथी के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई महारथी ने मौजूदा चैम्पियन रॉयल्स को मात दी. मुंबई के पहलवानों ने दम दिखाते हुए हुए पंजाब को 4-3 से हरा दिया. वहीं दूसरे मैच में एमपी योद्धा और दिल्ली सुल्तान्स के पहलवान भिड़े. एमपी योद्धा के पहलवानों ने बेहतर खेल दिखाते हुए दिल्ली सुल्तान्स को 4-3 से चित कर दिया. आइए हम आपको बताते हैं आज यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का लाइव प्रसारण आप कहां और कैसे देख सकते हैं.

आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग के शुरुआत के पांच मैच हरियाणा के पंचकुला के ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे. यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स के बीच खेला जाना वाला ये मुकाबला इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण शाम 7 बजे से होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी चैनल पर देख सकते हैं. आज इस मुकाबले में कई जाने माने पहलवानों पर नजर होगी.

यूपी दंगल की टीम इस प्रकार है- वेनेसा कलादजिंस्काया 53 किग्रा भार वर्ग, सरिता 57 किग्रा भारवर्ग, नवजोत कौर 62 किग्रा भारवर्ग, इप मे 76 किग्रा भार वर्ग, नवीन 57 किग्रा भारवर्ग, पंकज राणा 65 किग्रा भारवर्ग, जितेंद्र 74 क्रिग्रा भारवर्ग, इराकिली मिस्तूरी 86 किग्रा भारवर्ग और जॉर्जी सकंडेलिडेज 125 किग्रा भारवर्ग में अपने-अपने दांव-पेंच दिखाकर विरोधियों को पटखनी देते नजर आएंगे.

हरियाणा हैमर्स की टीम इस प्रकार है- सीमा 53 किग्रा भारवर्ग, अनास्तासिया निकिता 57 किग्रा भारवर्ग, तैना ओमेलेंको 62 किग्रा भारवर्ग, किरण 76 किग्रा भारवर्ग, रवि कुमार 57 किग्रा भारवर्ग, रजनीश 65 किग्रा भारवर्ग, प्रवीण राणा 74 किग्रा भारवर्ग, अली शबानोव 86 किग्रा भार वर्ग और खोट्टियांसिवस्की अलेक्जेंडर 125 किग्रा भारवर्ग में अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे.

Pro Wrestling League season 4: कप्तान पूजा ढांडा ने प्रो रेसलिंग लीग में एमपी योद्धा को दिलाई पहली जीत, दिल्ली सुल्तान्स को हराया

PWL Season 4 Schedule: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 पूरा शेड्यूल, टाइम टेबल और टीमों की जानें पूरी जानकारी

Tags

Advertisement