नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 9वें दिन के सातवें बॉउट में वीर मराठा के प्रवीण राणा ने मुंबई महारथी के प्रवीण दहिया को 6-4 से पटखनी दी. दोनों पहलवानों ने ये कुश्ती 74 किलोग्राम वर्ग में की थी. बताते चलें कि प्रवीण दहिया ने साल 2017 में सीनियर नेशनल में ब्रांज जीता है जबकि प्रवीण राणा ने 2017 में CWC में सिल्वर, उसी साल नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर और 2014 में Dave Schultz में गोल्ड जीता था.
गौरतलब है कि प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया और इंडियन रेसलिंग यूनियन की संयुक्त पहल प्रो रेसलिंग लीग का उद्देश्य भारत में कुश्ती के खेल के स्तर को बेहतर करना है. इस लीग में देशभर की कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें विश्व भर के जाने-माने कुल 54 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इन पहलवानों में विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक के कई पदक विजेता भी शामिल हैं. पीडब्लूएल सीजन 3 में पंमुंबई महारथी, यूपी दंगल, वीर मराठा, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान्स, और हरियाणा हैमर्स की टीम शामिल हैं. इस लीग में सभी टीमों के पास कुल 9 पहलवान हैं, जिसमें महिला पहलनवान भी शामिल हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर दुनिया में अपने देश का मान बढ़ा चुके हैं. वर्ष 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में बुरी तरह धूल चटाकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे सीजन में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 के खिताब पर कब्जा जमाया था.
Pro Wrestling League 2018 Season 3, Day 9: दूसरे बॉउट के 76 किलोग्राम मुकबाले में वीर मराठा की वैस्लिना मारजाल्यूक ने मुंबई महारथी की सिंथिया को 2-1 से हराया
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…