नई दिल्लीः संसद में आज संविधान पर चर्चा होगी। लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर तथा राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को प्रस्तावित इस चर्चा में भाजपा के बड़े नेता हिस्सा लेंगे। लोकसभा में चर्चा की शुरुआत राजनाथ सिंह करेंगे, वहीं विपक्ष की ओर से राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी चर्चा में भाग लेंगी। खास बात यह है कि वायनाड सांसद बनने के बाद आज संसद में प्रियंका का डेब्यू होगा।
लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू होगी। दोपहर 12 बजे तक प्रश्नकाल चलेगा। इसके बाद संविधान पर चर्चा शुरू होगी। सत्ता पक्ष की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बहस की शुरुआत करेंगे। भाजपा के अलावा एनडीए के बड़े नेता इस बहस में हिस्सा लेंगे और अपना पक्ष रखेंगे। कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य नेता चर्चा करेंगे। कांग्रेस को बहस के लिए 210 मिनट का समय दिया गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर को शाम करीब 5 बजे लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देंगे। इसके बाद 16 दिसंबर से राज्यसभा में संविधान पर चर्चा शुरू होगी। बताया जा रहा है कि अमित शाह इसकी शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा जेपी नड्डा भी संविधान पर चर्चा में अपने विचार रखेंगे।
सूत्रों का कहना है कि इस चर्चा के दौरान एनडीए सरकार आपातकाल, विपक्ष द्वारा बनाए जा रहे नैरेटिव, कई संवैधानिक संशोधनों समेत कई मुद्दों को उठाएगी और इस चर्चा में करीब 12 से 15 भाजपा नेता हिस्सा लेंगे। शुक्रवार 13 दिसंबर 2024 को लोकसभा में संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष चर्चा समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। लोकसभा सचिवालय ने एजेंडा जारी कर दिया है, जिसमें दिन भर की कार्यवाही का ब्योरा दिया गया है।
Also Read- कांग्रेस करेगी UP विधानसभा का घेराव, 18 दिसंबर का पूरा प्लान सेट
अतुल सुभाष के बाद डॉ. अजय कुमार हुए पत्नी से तंग, क्लीनिक में की आत्महत्या
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…