Priyanka Gandhi Vadra Attacks UP Yogi Govt: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर पूर्वी यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसान की मौत के बाद ट्वीट कर जमकर हमला बोला है. उन्होंने साथ ही मुआवजे की मांग की है. दरअसल बिजली बिल नहीं चुकाने पर 11 दिन हिरासत में रहे किसान की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. परिजनों ने उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सहसवान तहसील में एक किसान को बिजली चोरी के 81,947 रुपये जमा नहीं कर पाने की कीमत अपनी मौत से चुकानी पड़ी. दरअसल तहसील प्रशासन ने आरसी जारी होने की वजह से बृजपाल को 11 दिन तक हिरासत में रखा. तहसीलदार धीरेंद्र कुमार ने दावा किया कि किसान बृजपाल ने पेट में दर्द और बेचैनी की शिकायत की और जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. वहीं किसान के परिवार का आरोप है कि उन्हें प्रताड़ित किया गया और इससे उनकी मौत हो गई.
योगी सरकार पर भड़कीं प्रियंका गांधी
मामले की जैसे की जानकारी पूर्वी यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मिली उन्होंने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उप्र भाजपा सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाए और बिजली बिल वसूली के नाम पर किसानों को जेल में डाल कर प्रताड़ित किया जा रहा है. बदायूं के किसान बृजलाल जी के साथ घटी घटना निंदनीय है. उनके परिवार को मुआवजा मिले और किसी भी किसान को प्रताड़ित नहीं किया जाए.
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के एक तहसीलदार को सहसवान तहसील में एक किसान की मौत के एक दिन बाद शुक्रवार को उसके पद से हटा दिया गया. डीएम ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं. तहसीलदार कुमार ने कहा कि बिजली विभाग का बकाया चुकाने में विफल रहने के बाद बृजपाल को हिरासत में लिया गया था. बृजपाल के नाम से एक रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया गया था और वह 23 सितंबर से लॉक-अप में थे. गुरुवार रात उन्होंने बेचैनी और पेट दर्द की शिकायत की और हम उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहसवान ले गए. जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. आईपीसी की धारा के तहत किसी भी पकड़े गए व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर पुलिस को उसे कोर्ट में पेश करना होता है.