नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर हुई हैं. प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में महंगाई एवं बेरोजगारी चरम पर है. रोजगार देने का कोई तरीका नहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट के माध्यम से भाजपा […]
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर हुई हैं. प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में महंगाई एवं बेरोजगारी चरम पर है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट के माध्यम से भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘ महंगाई चरम पर है, भाजपा सरकार के पास जनता को राहत देने का कोई तरीका नहीं। बेरोजगारी चरम पर है, भाजपा सरकार के पास युवाओं को रोजगार देने का कोई तरीका नहीं। ‘
प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि, ‘ भाजपा सरकार काम के नाम पर जीरो है, इसलिए दाम के दम पर खरीद-फरोख्त करके जनता के बीच जाने की तैयारी है। ‘
महंगाई चरम पर है, भाजपा सरकार के पास जनता को राहत देने का कोई तरीका नहीं।
बेरोजगारी चरम पर है, भाजपा सरकार के पास युवाओं को रोजगार देने का कोई तरीका नहीं।
भाजपा सरकार काम के नाम पर जीरो है, इसलिए दाम के दम पर खरीद-फरोख्त करके जनता के बीच जाने की तैयारी है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 4, 2023
बता दें कि इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं इसके बाद अगले साल देश में लोकसभा चुनाव है. इसके मद्देनजर चुनावी राज्यों में सियासी पारा काफी हाई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष पार्टी के राजनेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच प्रियंका गांधी भी लगातार चुनावी रैली कर रह हैं और सत्ताधारी पार्टी पर जमकर निशाना साध रही हैं.