नई दिल्ली। NEET Result Controversy: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (NEET-UG) के रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों किया जा रहा।
क्या कहा प्रियंका गांधी ने?
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पहले NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके रिजल्ट में भी स्कैम हुआ है. एक ही सेंटर के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताओं की बातें सामने आ रही। दूसरी ओर, परिणाम आने के बाद देश भर में कई बच्चों के आत्महत्या करने की खबरें हैं। यहेबहुत दुखद और झकझोरने वाला है।
सरकार पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है? उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को NEET परीक्षा के परिणाम में धांधली से जुड़े वाजिब सवालों के जवाब चाहिए। प्रियंका ने कहा कि क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वो जांच कराकर इन वाजिब शिकायतों का निस्तारण करे?
यह भी पढ़ें-
Defamation Case में आज राहुल गांधी कोर्ट में होंगे पेश, जानें पूरा मामला
NDA Meeting: एनडीए सांसदों की दिल्ली में बैठक आज, लगेगा नेताओं का जमावड़ा