लखनऊ. Priyanka Gandhi Pink Army: लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने सोमवार को लखनऊ में रोड शो के जरिए अपनी ताकत का अहसास कराया. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से कांग्रेस मुख्यालय तक करीब 25 किलोमीटर लंबी रोड शो में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद थी. कांग्रेस महासचिव बनने के बाद पहली बार लखनऊ आई प्रियंका गांधी के स्वागत में हजारों बैनर-पोस्टर लखनऊ की सड़कों पर लगाए गए है.
उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी, पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का स्वागत जोरदार तरीके से किया. इस रोड शो के दौरान गुलाबी ड्रेस में प्रियंका गांधी का स्वागत करते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अपनी ड्रेस के कारण भीड़ से अलग दिख रहे इन लोगों को प्रियंका गांधी की पिंक आर्मी का सदस्य कहा जा रहा है.
पिंक ड्रेस वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रियंका गांधी की खास टीम का हिस्सा कहा जा रहा है. इस समुह से जुडे लोग खुद को प्रियंका सेना कह रहे हैं. इस समुह में करीब 500 कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल है. इन सभी लोगों का एक जैसा ड्रेस है. इस समुह के कार्यकर्ताओं के टी-शर्ट पर प्रियंका गांधी की तस्वीर के साथ-साथ खास संदेश भी लिखा गया है. देश के सम्मान में प्रियंका जी मैदान में, मान भी देंगे, सम्मान भी देंगे, वक्त पड़ेगा तो जान भी देंगे.
कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने प्रियंका गांधी की पिंक आर्मी के सदस्यों की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रियंका गांधी की पिंक आर्मी के साथ कांग्रेस मुख्यालय में. यहां उत्सव जैसा माहौल है. बता दें कि पूर्वी यूपी की प्रभारी बनाए जाने के बाद कांग्रेस अपने खास टीम के साथ मिल कर अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश में रणनीतियों पर चर्चा करेंगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…